नेगेटिव रिव्यू के नाम पर वसूली करने वाले इंफ्लुएंसर्स पर IFTPC लेगी लीगल एक्शन

0
97
INDIAN FILM TV PRODUCERS COUNCIL @IftpcM

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल उन इंफ्लुएंसर के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी,जो प्रोड्यूसर्स से पैसे ऐंठने के लिए नेगेटिव रिव्यू पोस्ट करते हैं।

आईएफटीपीसी ने एक प्रेस रिलीज जारी करके इसके बारे में जानकारी दी है। प्रेस रिलीज में पैसे की मांग करने और मांग पूरी न होने पर दुर्भावनापूर्ण या अपमानजनक कंटेंट पोस्ट करने की धमकी देने की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर की है।

आईएफटीपीसी ने इस एक्शन को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और निष्पक्ष आलोचना के दायरे से बाहर जबरन वसूली बताया है। काउंसिल ने ऐलान किया है कि वो सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह के ऑप्शन का पता लगाने के लिए टॉप वकीलों से कानूनी राय लेगी।

INDIAN FILM TV PRODUCERS COUNCIL
@IftpcM

काउंसिल का बोलना है कि इस कदम का उद्देश्य फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की क्रिएटिव और आर्थिक हितों की रक्षा करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि वास्तविक, रचनात्मक आलोचना का स्वागत किया जाता रहे।

बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि बड़े इंफ्लुएंसर्स फिल्म रिव्यू के बदले प्रोड्यूसर्स से पैसे की मांग करते हैं। जब उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वो निगेटिव रिव्यू की धमकी देते हैं। कुछ दिन पहले ‘सैयारा’ डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी।

फरीदून शहरयार के साथ एक बातचीत में उन्होंने बताया था कि पॉजिटिव रिव्यू के लिए कुछ लोगों ने उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी।

मोहित ने कहा था- ‘उनमें से कुछ ने मुझे भी फोन किया और कहा, हम एक खराब रिव्यू लिखने जा रहे हैं, जब तक कि आप…। मैंने कहा, ‘लिखो, मैं नहीं पढूंगा। मैं एक फिल्म बनाऊंगा, तुम्हें उसे देखने या न देखने का अधिकार है। इसी तरह, तुम अपना कंटेंट बनाओ। मैं उसे नहीं पढूंगा।’

मोहित से पहले इसी साल मार्च में अल जजीरा ने ‘बॉलीवुड डर्टी सीक्रेट’ नाम से एक आर्टिकल पब्लिश किया था, जिसमें कहा गया था कि 70-80 फीसदी रिव्यू पैसे लेकर किए जाते हैं।

अपनी रिपोर्ट में उन्होंने फिल्म क्रिटिक्स के रेट कार्ड भी छापा था कि कौन कितने पैसे लेकर रिव्यू करता है। इस रिपोर्ट के लिए अल जजीरा ने 20 से अधिक फिल्म प्रोफेशनल्स, क्रिटिक्स, पीआर एग्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया रिव्यूर्स से बात की थी। उन्होंने कंफर्म किया था कि बॉलीवुड में तारीफ और प्रचार के लिए भुगतान करना सामान्य बात है।

वहीं, साल 2024 में एक्टर विद्युत जामवाल इस मुद्दे पर एक ट्वीट भी किया था, जो कि बहुत चर्चित रहा था। विद्युत ने अपनी फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल पर बड़ा आरोप लगाया था। एक्टर ने फिल्म क्रिटिक पर पैसे लेकर फिल्म को रेटिंग देने का इल्जाम लगाया था।

@VidyutJammwal @SumitkadeI

विद्युत ने एक्स पोस्ट में लिखा था- ‘रिश्वत मांगना क्राइम है और देना भी क्राइम है। मेरा जुर्म नहीं देना है? सुमित कडेल, इसलिए जब भी आप किसी की तारीफ करते हैं, हमें उस अपराधी के बारे में पता चल जाता है।’

विद्युत ने पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि सुमित कडेल ने एक्टर को एक्स पर ब्लॉक कर दिया है।

बता दें कि आईएफटीपीसी देश भर के 375 से अधिक टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर्स का एक ग्रुप है। इस काउंसिल में आमिर खान, अजय देवगन, आशुतोष गोवारिकर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, मधुर भंडारकर, अक्षय कुमार, डिज्नी, EROS, नाडियाडवाला ग्रैंडसंस, सलमान खान और संजय दत्त समेत कई नामी लोगों के प्रोडक्शन हाउस हैं।

ये भी पढ़े : आलिया-शरवरी का जबरदस्त डांस फेस-ऑफ, अल्फा का शूट पूरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here