आईएम आर्यन ने जीती फ्यूचर ग्रैंडमास्टर शतरंज, लिटिल फ्लावर स्कूल टीम चैंपियन

0
28

सीतापुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में आयोजित ‘यूपी फ्यूचर ग्रैंडमास्टर शतरंज श्रृंखला’ का प्रथम संस्करण उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और रोमांचक प्रतिस्पर्धा के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इंटरनेशनल मास्टर आर्यन वार्ष्णेय ने अपराजेय प्रदर्शन करते हुए 8 में से 8 अंक अर्जित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। उनके खेल में तकनीकी कौशल, रणनीतिक गहराई और आत्मविश्वास की स्पष्ट झलक देखने को मिली।

दूसरे स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा में रामानुज मिश्रा और रक्षित शेखर द्विवेदी ने समान 6.5 अंक अर्जित किए। टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर रामानुज मिश्रा को उपविजेता और रक्षित शेखर द्विवेदी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

अनिल बाजपेई, जीशान अली, वैभव मौर्य, कार्तिक खेतवाल, आरव गुप्ता, अनंत पंवार और आयुष सक्सेना ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6-6 अंक अर्जित किए। टाई-ब्रेक स्कोर के अनुसार उन्हें क्रमशः चौथे से दसवें स्थान तक स्थान प्राप्त हुआ।

स्कूल टीम चैंपियनशिप का खिताब लिटिल फ्लावर स्कूल, गोरखपुर ने अपने नाम किया, जबकि सर्वश्रेष्ठ सहभागिता के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर को सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डीपीएस सीतापुर शिक्षा संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती तनुश्री मेहरोत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए तथा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, निर्णायकों और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

प्रतियोगिता संयोजक आनंद सिंह ने बताया कि इस श्रृंखला का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना और उन्हें ग्रैंडमास्टर बनने की दिशा में प्रेरित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस श्रृंखला की अगली कड़ी अधिक बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश तैयार करेगा ग्रैंड मास्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here