आईएम दिनेश कुमार शर्मा ने जीता 42वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट

0
36

लखनऊ। आईएम दिनेश कुमार शर्मा ने 42वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में कांटे की टक्कर में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टाईब्रेक स्कोर में दमदार प्रदर्शन के सहारे 42वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट का विजेता होने का गौरव हासिल किया।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा कुल 2,22,222 रुपए की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट में एलआईसी के दिनेश शर्मा को प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती मिली।

आठवें व अंतिम राउंड के बाद दिनेश सहित बिहार के विवेक शर्मा, मेरठ के गोपाल कृष्ण माहेश्वरी, बिहार के सुधीर कुमार सिन्हा व लखनऊ के अंचल रस्तोगी के समान 7 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते दिनेश शर्मा विजेता होने के साथ 42 हजार रुपए के नगद ईनाम के भी हकदार बने।

वहीं विवेक शर्मा (30 हजार) दूसरे स्थान पर रहे। गोपाल कृष्ण माहेश्वरी, सुधीर कुमार सिन्हा व अंचल रस्तोगी क्रमश: तीसरे से चौथे स्थान तक रहे।

दूसरी ओर इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला जिसमें आईएम दिनेश व आर्यन वार्ष्णेय भी खेले और 101 रेटेड सहित 235 खिलाड़ियों ने अपनी चुनौती पेश की।

ये भी पढ़ें : 42वां शिवानी कप संडे स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 10 नवंबर को

सर्वश्रेष्ठ वेटरन (60 वर्ष से अधिक) में सर्वाधिक 6 अंक के साथ राजस्थान के कांतिलाल दवे पहले व कानपुर के अनिल बाजपेयी 5.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कानपुर के ही मो.सबीर सिद्दीकी टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के चलते 5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सर्वश्रेष्ठ महिला (18 वर्ष से अधिक) में वर्तिका आर.वर्मा व राजनंदिनी सिंह के समान 4 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते वर्तिका पहले व राजनंदिनी दूसरे स्थान पर रही।

अनरेटेड श्रेणी में कानपुर के प्रशांत पाण्डेय व शिवांशु यादव ने समान 6 अंक हासिल किए लेकिन टाईब्रेक स्कोर को देखते हुए प्रशांत पहले व शिवांशु यादव दूसरे स्थान पर रहे। उत्तराखंड के शुभम सिंह को 5.5 अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

अंडर-11 आयु वर्ग में शिवाय सिंह 6 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। आरव अभिषेक गुप्ता व धैर्य बोरा के समान 5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते क्रमश : दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में संयम श्रीवास्तव, लक्ष्य निगम व अभिनव कीर्ति वर्मन के समान 6 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: पहले से तीसरे स्थान पर रहे।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सत्यभामा दुबे (संस्थापक अध्यक्ष, शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेज) व विशिष्ट अतिथि मार्कंडेय दुबे (संस्थापक निदेशक, शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेज) ने पुरस्कार वितरित किए।

समापन समारोह की अध्यक्षता शिवानी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पुनीता मिश्रा ने की। अंत में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने टूर्नामेंट में प्रतिभाग के लिए सभी का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here