लखनऊ। इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स व सिक्योरिटी हंटर्स ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
एनईआर स्टेडियम ऐशबाग में खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ने कामर्शियल चैलेंजर्स को रोमांचक मैच में 5 रन से हराया। इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141 रन बनाए।
टीम से कुलदीप यादव ने 33 गेंदों पर 3 चौके व 4 छक्के से सर्वाधिक 50 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। शशि कपूर पासवान ने 31 व सौरभ कुमार ने 14 रन का योगदान किया। कामर्शियल चैलेंजर्स से मोनू राज को तीन व महेश को दो विकेट मिले।
जवाब में कामर्शियल चैलेंजर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सका। टीम से इमरान हसन ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। इसके अलावा ए.थापा ने नाबाद 24, आशीष इजरा ने 22 एवं सौरभ सिंह व आगा शाकिर ने 15-15 रन जोड़े लेकिन टीम जीत नहीं हासिल कर सकी।
ये भी पढ़े : सिक्योरिटी हंटर्स व इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स जीत से अंतिम चार में
इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स से प्रशांत यादव व रामदेव ने तीन-तीन और मनीष झा ने दो विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स के प्रशांत यादव चुने गए।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के सीनियर डीसीएम व खेल अधिकारी अम्बर प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल में सिक्योरिटी हंटर्स ने मैकेनिकल फ्यूल्स को आठ विकेट से हराया। मैकेनिकल फ्यूल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 114 रन का स्कोर बनाया। हेमराज काजी ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।
इसके अलावा मिथिलेश साह (नाबाद 18), तारिक हसन (17), प्रेम नारायण व संजीव वर्मा (13-13) ही टिक कर खेल सके। सिक्योरिटी हंटर्स से जय सिंह ने तीन व अमित सिंह ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में सिक्योरिटी हंटर्स ने 15.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज अमित सिंह (7) के जल्द आउट होने के बाद उनके जोड़ीदार राम आशीष ने 39 गेंदों पर नौ चौके व एक छक्के से आतिशी 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद अखिलेश ने नाबाद 34 और सुनील यादव ने नाबाद 16 रन की पारियां खेल टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच सिक्योरिटी हंटर्स के राम आशीष चुने गए।