इण्टरनेशनल एबेकस प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों ने जीता गोल्ड मेडल

0
107

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस के मेधावी छात्रों आरोही सिंह एवं शौर्य प्रताप सिंह ने इण्टरनेशनल एबेकस कम्पटीशन में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित ब्रेनोब्रेनफेस्ट-2024 के अन्तर्गत आयोजित हुई।

सीएमएस के जन-सम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि प्रतियोगिता में कई देशों के प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने एबाकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया।

ये भी पढ़ें : शूटिंग प्रतियोगिता में सीएमएस छात्र सुन्दरम को पहला पुरस्कार

आयोजकों ने इन प्रतिभाशाली छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए सीएमएस में पूरे वर्ष विभिन्न विषयों में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है,

साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here