देश के कई हिस्सों में सिकंदर के शोज इन फिल्मों के साथ बदले

0
48
साभार : गूगल

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ लंबे इंतजार के बाद 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को रिलीज के बाद मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने पहले और दूसरे दिन उम्मीद से कम कलेक्शन किया है।

फिल्म के कलेक्शन के बाद अब ‘सिकंदर’ से जुड़ी दो खबरें सामने आ रही हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद से चर्चा में हैं। जहां एक तरफ मुंबई के मशहूर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स गाइटी और गैलेक्सी में फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं, वहीं देश के कई अन्य हिस्सों में ‘सिकंदर’ के शोज को रद्द कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरत, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में दर्शकों की कम इंटरेस्ट के कारण ‘सिकंदर’ के शोज को रिप्लेस कर उनकी जगह गुजराती फिल्म ‘ऑल द बेस्ट पंड्या’, मलयालम फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ और ‘द डिप्लोमैट’ को सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है।

फिल्म सिकंदर को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर दो दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने दो दिनों में 60-62 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फिल्म को ईद पर रिलीज होने के बाद भी खास फायदा नहीं मिला है।

ये भी पढ़े : सिकंदर के बाद इन पांच फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान, देखें लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here