लखनऊ। लखनऊ मंडल, वाराणसी मंडल, गोरखपुर मंडल व गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने महिला खेल समारोह के अंतर्गत खेली गयी प्रदेशीय हॉकी प्रतियागिता के लीग मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं प्रदेश स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता में सताक्षी ने एकल और शक्ति मिश्रा व सासा कटियार ने युगल खिताब जीते।
महिला खेल समारोह : लखनऊ मंडल 8-0 की जीत से सेमीफाइनल में
मिनी स्टेडियम विजयंतखंड गोमतीनगर में आयोजित महिला खेल समारोह के अंतर्गत महिला हॉकी में लखनऊ मंडल ने मुरादाबाद मंडल को 8-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। सेमीफाइनल में लखनऊ मंडल की टक्कर वाराणसी मंडल से होगी। लखनऊ की जीत में शशिकला व करीना ने दो-दो गोल दागे।
तृप्ति ने लखनऊ के लिए मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागा। इसके बाद दूसरे मिनट में कल्पना, करीना ने आठवें मिनट, ज्योति माली ने 10वें और पूजा यादव ने 12वें मिनट में एक- एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 5-0 से बढ़त दिला दी। इसके अलावा शशि कला ने 14वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से और 23वें मिनट में फील्ड गोल दागा।
वहीं 37वें मिनट में करीना ने शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को 8-0 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही। वाराणसी मंडल ने दो मैच जीते। पहले मैच में वाराणसी ने सहारनपुर मंडल को एकतरफा 5-0 हराया। मैच के चौथे मिनट में भावनीनी राय व 10वें मिनट में रेखा पाल ने फील्ड गोल किए।
ये भी पढ़े : महिला खेल समारोह : हॉकी में मेजबान लखनऊ की शानदार जीत से शुरुआत
इसके बाद रेखा पाल ने 21वें मिनट में रेखा पाल ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। रिचा यादव ने 50वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल और 55वें मिनट में फील्ड गोल किया। दूसरे मैच में वाराणसी मंडल ने आगरा मण्डल को 4-0 से हराया। वाराणसी की ओर से रिचा यादव, शोभा, पायल यादव और भावनीनी राय ने 1-1 गोल किया।
गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने भी आज दो मैच जीते। पहले मैच में गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने मेरठ मंडल को 4-0 से हराया। मेरठ से वंदना पटेल व पुष्पांजिल ने एक-एक ने फील्ड गोल जबकि सुनीता कुमारी ने पेनाल्टी कार्नर से और पेनाल्टी स्ट्रोक से एक-एक गोल किया।
इसके बाद गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने झांसी मंडल को 6-0 से हराया। विजेता की ओर से पूर्णिमा यादव ने दो फील्ड गोल व वंदना पटेल, रविया खान, रश्मि रैकवार व पुष्पांजलि ने एक-एक गोल किया। वहीं गोरखपुर मंडल ने प्रयागराज मंडल को 5-0 से हराया। गोरखपुर की ओर से तनु ने दो गोल जबकि सधास यादव, शिवानी और रंजना ने एक-एक गोल किए।
टेनिस: सताक्षी एकल, शक्ति -सासा युगल चैंपियन
टेनिस एकल के फाइनल में प्रयागराज की सताक्षी ने शक्ति मिश्रा को हराकर एकल खिताब जीता। टेनिस युगल के फाइनल में लखनऊ की शक्ति मिश्रा व सासा कटियार की जोड़ी ने लखनऊ की ही श्रेया कुमार व गौरी जायसवाल को 10-5, 10-6 से पराजित कर युगल खिताब अपने नाम किया। टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने पुरस्कार वितरित किए।