लखनऊ। अजीत वर्मा (71) और मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सैफ (50) के शानदार अर्धशतकों से अखिल इंफ्रा ने आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के पहले सेमीफाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 25 रन से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
फाइनल में अखिल इंफ्रा की टक्कर ध्रुव क्रिकेट अकादमी से होगी जिसने दूसरे सेमीफाइनल में यूपी टिम्बर को दो विकेट से हराया।
आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
डीजीआई क्रिकेट स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल में अखिल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया।
टीम को शुरू में तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज शिव धीमान शून्य पर आउट हो गए। हालांकि उनके जोड़ीदार अजीत वर्मा ने 43 गेंदों पर आठ चौके व तीन छक्के से 71 रन की तूफानी पारी खेली। उनका साथ देते हुए कप्तान मोहम्मद सैफ ने 33 गेंदों पर सात चौके व दो छक्कों से 50 रन बनाए।
जवाब में कूह स्पोर्ट्स की टीम 19.5 ओवर में 170 रन पर सिमट गयी। कुशाग्र सिंह (29), फहद अहमद (27) व कुमार सूरी (21) ही टिक कर खेल सके। अखिल इंफ्रा से मोहम्मद सैफ ने चार जबकि शाश्वत कृष्णा व संदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।
दूसरे सेमीफाइनल मे ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच सागर शर्मा (नाबाद 86) व जयंत (70) की बेहतरीन पारियों से यूपी टिम्बर को दो विकेट से पराजित किया।
यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 214 रन बनाए। टीम के शीर्ष चार विकेट 49 रन पर गिर गए। फिर संकेत मौर्य (84 रन, 54 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) और अविरल कनौजिया (नाबाद 71 रन, 35 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के) ने उम्दा अर्धशतक जड़े।
जवाब में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने 19.3 ओवर में आठ विकेट पर जीत के लिए जरुरी 215 रन बना लिए। विकेटों के पतन के बीच सागर शर्मा ने 39 गेंदों पर छह चौके व छह छक्के से नाबाद 86 रन और जयंत ने 27 गेंदों पर चार चौके व आठ छक्के से 70 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। यूपी टिम्बर से हसन अख्तर ने तीन जबकि नवनीत ने दो विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें : आरबीएन ग्लोबल टी20 कप: अखिल इंफ्रा की जीत में मोहम्मद सैफ का तूफानी शतक