अखिल इंफ्रा फाइनल में, यूपी टिम्बर से होगी खिताबी भिड़ंत

0
45

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिवम सिंह (62) व अभिनव दीक्षित (64) के अर्धशतकों से अखिल इंफ्रा ने 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन लीग में ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 29 रन से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

फाइनल में अखिल इंफ्रा की टक्कर यूपी टिम्बर से होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्लब को 100 रन से शिकस्त दी।

डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर अखिल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया। जवाब में कूह स्पोर्ट्स की टीम 8 विकेट पर 172 रन बना सकी। निखिल गुप्ता ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अखिल इंफ्रा की ओर से विपिन चंद्रा ने तीन व अंकित चौधरी ने दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : अंकुश, अमन व अभव्या ने स्वर्ण जीत उत्तर प्रदेश को दिलाई शानदार शुरुआत

एआर जयपुरिया मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में यूपी टिम्बर ने मैन ऑफ द मैच अनुभव श्रीवास्तव (6 विकेट) की गेंदबाजी से कूह स्पोर्ट्स को 100 रन से शिकस्त दी।

यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 22 ओवर में 6 विकेट पर 232 रन बनाए। टीम से रिजुल पटेल ने 57 गेंदों पर 12 चौको और चार छक्को से तूफानी 101 रन बनाते हुए शतक ठोंक डाला।

प्रियांशु श्रीवास्तव ने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में कूह स्पोर्ट्स 17.4 ओवर में 132 रन ही बना सका। टीम से विवेक सिंह ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here