लखनऊ। इलेक्ट्रानिक मीडिया ने सलामी बल्लेबाज सतीश भारती (59) के अर्धशतक के बाद सधी गेंदबाजी की सहायता से द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शनिवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में हिंदुस्तान टाइम्स को 30 रन से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली।
द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
फाइनल में इलेक्ट्रानिक मीडिया की टक्कर रविवार को टाइम्स ऑफ इंडिया से केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होगी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आज दूसरे सेमीफाइनल में इलेक्ट्रानिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज सतीश भारती ने 54 गेंदों पर 4 चौके व दो छक्के से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा देवेश पाण्डेय (34) और मयूर शुक्ला (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। हिंदुस्तान टाइम्स से दीपक गुप्ता ने दो जबकि मनीष सिंह व अंशुल कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें : अब्बास रिजवी के दम से टाइम्स ऑफ इंडिया ने कटाया फाइनल का टिकट
जवाब में हिंदुस्तान टाइम्स निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 119 रन ही बना सका और लक्ष्य से 30 रन दूर रह गया। टीम से रोहित सिंह (32) व शरददीप (रिटायर्ड आउट 24) ही टिकाऊ पारी खेल सके।
इसके अलावा अभिनव शुक्ला व अंशुल कुमार ने 19-19 रन जोड़े। इलेक्ट्रानिक मीडिया से आशीष पाण्डेय को दो विकेट मिले। तरुण सिंह,देवेश पाण्डेय, मयूर शुक्ला व प्रभाव को एक-एक विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच इलेक्ट्रानिक मीडिया के सतीश भारती चुने गए।