लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 59 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे से शुरू होकर सायं 6 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान नौ जनपदों, यथा- पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बॉंदा तथा फतेहपुर में अवस्थित 59 विधान सभा क्षेत्रों के लिए हुआ है।
इस दौरान शाम 5 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के नौ 9 जनपदों में कुल 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई थी।
चौथे चरण के मतदान में 2.13 करोड़ मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
चौथे चरण के मतदान में 2.13 करोड़ मतदाताओं (1.14 करोड़ पुरूष, 99.2 लाख महिला तथा 966 तृतीय लिंग) में से जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार सायंकाल 5ः00 बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 13245 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया गया।
उक्त के अतिरिक्त 651 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी। चौथे चरण में 874 आदर्श मतदान केन्द्र, 142 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थे। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉल्यून्टियर की व्यवस्था की गई थी, जो कि पीडब्ल्यू मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध थी।
इस चरण में 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 91 महिला प्रत्याशी थे। उपरोक्त में से विधान सभा क्षेत्र 145-महोली तथा 154-सवायजपुर से अधिकतम 15 प्रत्याशी एवं 137-पलिया तथा 150-सेवता से न्यूनतम 06 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि चुनाव में कुल 24643 मतदेय स्थल तथा 13817 मतदान केन्द्र थे।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा चुनाव : चौथे चरण में 59 विधानसभा क्षेत्रों में 23 फरवरी को मतदान
वहीं जनसामान्य के हेतु आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित मोबाइल एप सी-विजिल पर 362 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें जॉंच के दौरान 71 शिकायतें सत्य पाई गईं एवं उन पर कार्यवाही की गई।
दूसरी ओर तीसरे चरण के अन्तर्गत मैनपुरी जनपद के 110-करहल विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल सं0-266-प्राथमिक विद्यालय, जसवंतपुर पर पुनर्मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। उक्त मतदेय स्थल पर सायं 5.00 बजे तक 73.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।