लखनऊ। एक्स स्टूडेंट्स क्लब ने लखनऊ जिला फुटबॉल लीग-2022 में सोमवार को खेले गए मैच में एलडीए (ए) क्लब को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
चौक स्टेडियम में खेली जा रही लीग में एक्स स्टूडेंट्स क्लब के खिलाड़ियों ने तेज शुरुआत की जिसका फायदा उन्हें तब मिला जब शुभम ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर खेल के छठें मिनट में गोल दागते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद एलडीए (ए) के खिलाड़ियो ने रणनीति बदली और प्रतिद्वंद्वी टीम को खासा छकाया।
हालांकि एलडीए के खिलाड़ी एक्स स्टूडेंट्स की रक्षा पंक्ति में सेंध नहीं लगा सके। दूसरी और उनके रक्षा पंक्ति के बेहतरीन खेल के चलते एक्स स्टूडेंट्स की टीम भी गोल दागने के लिए कई शानदार मूव बनाने के बावजूद नाकाम रही।
ये भी पढ़े : लखनऊ जिला फुटबॉल लीग : आरए ब्वायज और इलेवन स्टार को जीत से पूरे अंक
इसी बीच खेल के 52वें मिनट में एक्स स्टूडेंट्स क्लब के सद्दाम ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। इस के बाद गोल नहीं हो सका और एक्स स्टूडेंट्स क्लब ने 2-0 से जीत हासिल की।
लीग में आज खेले गए दूसरे मैच में ममता क्लब ने मार्डन अलीगंज (बी) को एकतरफा 4–0 गोल से हराया। इस मैच में ममता क्लब के खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामकता दिखाई जिससे दबाव में आई मार्डन अलीगंज बी की टीम अंत तक उबर नहीं सकी। ममता क्लब की जीत में दीपक ने 5वें, ललित ने 18वें मिनट, मयंक ने 43वें और राहुल ने 52वें मिनट में गोल दागे।
लीग में मंगलवार यानि 19 जुलाई को पहला मैच सिटी क्लब व डिवाइन क्लब के मध्य, दूसरा मैच पुलिस ब्वॉयज व माडर्न अलीगंज क्लब के मध्य और तीसरा मैच चौक क्लब व एलडीए क्लब (सी) के मध्य खेला जाएगा।