लखनऊ हॉकी लीग में स्पोर्ट्स हास्टल ने पुरुष व महिला दोनों वर्ग में जमाई धाक

0
278

लखनऊ। स्पोर्ट्स हास्टल की टीम ने लखनऊ हॉकी लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में पुरुष व महिला दोनों वर्गो में जीत से अपनी धाक जमाई। गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में पुरुष वर्ग के सुपर लीग राउंड में स्पोर्ट्स हास्टल ने साई लखनऊ को 2-1 से हराया।

इस रोमांचक मैच में स्पोर्ट्स हास्टल ने पहले क्वार्टर में खेल के चौथे मिनट में ही राजन गुप्ता ने शानदार मैदानी गोल दागते हुए टीम का खाता खोला। इसके दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसके चलते दूसरे व तीसरे क्वार्टर में गोल नहीं हो सके।

चौथे क्वार्टर में साई लखनऊ को तब बराबरी का मौका मिला जब मोहित कुशवाहा ने 57वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। हालांकि तीन मिनट बाद ही स्पोर्ट्स हास्टल ने फिर बढ़त बना ली। टीम से ये गोल 60वें मिनट में शाहरुख अली ने दागा जिससे स्पोर्ट्स हास्टल ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली जो अंत तक कायम रही।

ये भी पढ़ें : साई लखनऊ की जीत में सोनल तिवारी ने हैट-ट्रिक सहित दागे पांच गोल

दूसरी ओर महिला लीग में स्पोर्ट्स हास्टल ने शांति फाउंडेशन को 5-1 गोल से हराया। शांति फाउंडेशन से अनन्या तिवारी ने छठें मिनट में गोल दाग टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।

वहीं एक गोल से पिछड़ने के बाद स्पोर्ट्स हास्टल ने डिफेंस में खास फोकस किया और मौका मिलते ही कई शानदार अटैक भी किए। स्पोर्ट्स हास्टल से श्रद्धा चौहान ने 9वें और 42वें मिनट में दो गोल किए।

पीतांबरी कुमारी (22वां मिनट) और प्रतिमा वर्द्धन (32वां मिनट) ने मैदानी गोल किए। वहीं 2 मधु ने 60वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here