लखनऊ। आगरा के संभव जैन ने मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के ओपन वर्ग के मुकाबले में टॉप सीड गाजियाबाद की वैष्णवी बागरी को हराकर पहले दौर में बड़ा उलटफेर किया। वहीं भव्य जुनेजा ने दूसरी वरीय आदित्य प्रताप सिंह को मात देकर दूसरा उलटफेर किया।
मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन चेस
यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य ओपन प्रतियोगिता में संभव जैन ने काले मोहरों से खेलते हुए वैष्णवी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। हालांकि इंग्लिश ओपनिंग से शुरुआत के बाद वैष्णवी खेल के मध्य में बाजी संभाल न सकी और 59 चालों के बाद हार गयी।
आगरा के संभव जैन ने टॉप सीड गाजियाबाद की वैष्णवी बागरी को हराया
इसके बाद दूसरी वरीय गोरखपुर के आदित्य कुमार सिंह को गाजियाबाद के भव्य जुनेजा ने हराया। एक अन्य गेम में चौथी वरीय नोएडा के आहान अलसी सरिया को गोरखपुर के नमन कुमार ने बराबरी पर रोका।
भव्य जुनेजा ने दूसरी वरीय आदित्य प्रताप सिंह को दी मात
दूसरे दौर में पहले बोर्ड पर अनंत पंवार (मुजफ्फरनगर) ने सुवांशी देव (नोएडा) को, दूसरे बोर्ड पर सेनवी शुक्ला (झांसी) ने आरव अग्रवाल (झांसी) को, तीसरे बोर्ड पर श्रेयांश अलसी सरिया (नोएडा) ने भव्य जुनेजा ( गाजियाबाद) को, चौथे बोर्ड पर श्रेष्ठ यादव (कानपुर) ने सुवन देव (नोएडा) को और पांचवे बोर्ड पर संभव जैन (आगरा) ने श्रेयस राज (सहारनपुर) को हराया।
छठे बोर्ड पर प्रणव रस्तोगी (लखनऊ) ने अहान अलसीसरिया (नोएडा) को, सातवें बोर्ड पर नमन कुमार (गोरखपुर) ने आदित्य कुमार (गोरखपुर) को, आठवें बोर्ड पर वैष्णवी बागरी (गाजियाबाद) ने कुशल किशोर (झांसी) को, नौवें बोर्ड पर नीलांजना निलय (नोएडा) ने अक्षत अस्थाना (लखनऊ) को और दसवें बोर्ड पर सौम्या हंसीजा (नोएडा) ने आयुष बिष्ट (नोएडा) को हराया।
दूसरे दौर के बाद अंकों की पोजीशन
संभव जैन, सेनवी शुक्ला, प्रणव रस्तोगी, श्रेष्ठ यादव, श्रेयांश अलसी सरिया (सभी 2 अंक), नमन कुमार (1.5 अंक), आरव अग्रवाल, सुवन देव, वैष्णवी बागरी, आद्या गहलोत, सौम्या हसीजा, भव्य जुनेजा, निरंजना निलय, स्वाति राणा, शिवांशी देव और अनंत पंवार (सभी 1 अंक)।