लखनऊ। शिया महाविद्यालय द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डाॅ.अम्बेडकर की 134 वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर ‘‘राष्ट्र निर्माण के 75 सोपान एवं डाॅ.अम्बेडकर’’ विषय पर व्याख्यान एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी का आयोजन प्रबंधन विभाग में किया गया
और छात्र/छात्राओं को बाबा साहब द्वारा रचित एवं बाबा साहब पर आधारित पठनीय सामग्री का वितरण भी किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक डाॅ.राॅबिन वर्मा ने छात्र/छात्राओं को बाबा साहब द्वारा महिलाओं, मजदूरों, किसानों और अल्पसंख्यकों के लिये किये गये योगदान और आज उसके परिणामों के बारें में विस्तृत रूप से बताया।
कार्यक्रम के अन्त में डाॅ.वर्मा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया गया और छात्र/छात्राओं को संविधान की संक्षिप्त पुस्तिका और बाबा साहब द्वारा रचित जीवनी ‘‘वेटिंग फार वीजा’’, ‘‘राज्य और अल्पसंख्यक’’ तथा ‘‘रुपये की समस्या’’ आदि पुस्तकों का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर डाॅ.मीसम मुबारक, निदेशक एससीडीआरसी डाॅ.प्रदीप शर्मा,
प्राक्टर प्रो.सै.मेहदी अब्बास जैदी, डाॅ.रवि प्रताप सिंह, डाॅ.मेनका गिरी, डाॅ.अली मेंहदी, डाॅ.जेबा मेंहदी, शहरीन अख्तर, प्रतिष्ठा अवस्थी, राजकुमार सैनी, धर्मेन्द्र कुमार, विक्रम पाल, इल्तेमाश हुसैन, शबाब हुसैन, विकास, मोहम्मद आकिल सहित सैकड़ो छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें : डिजिटल युग में पीआर के नए आयामों पर शिया पीजी कॉलेज में संवाद