कार्यकर्ता समागम व तहरी भोज में भाजपाइयों ने अटल को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

0
170

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा कुड़िया घाट, चौक में कार्यकर्ता समागम, संगोष्ठी व तहरी भोज का आयोजन किया गया।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, लखनऊ प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा, एमएलसी मोहसिन राजा ने सर्वप्रथम अटल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके उपरांत अटल के साथ अपनी स्मृतियों को साझा किया।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अटल को याद करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल एक ऐसी विरासत के मुखिया थे जिन्होंने कभी किसी से भेद भाव और दुर्भाव नहीं किया। पक्ष, विपक्ष के सभी नेता उनको अपना नेता मानते था। कभी भी धर्म, पार्टी या जाति के आधार पर किसी से भेद नहीं किया, सभी पार्टियों के लोग उनके साथ खड़े होते थे।

अटल ने राजनीति के अजातशत्रु के रूप में जीवन भर कार्य किया। अटल एक बार पाकिस्तान दौरे पर गए तो अटल जब पाकिस्तान की सड़कों पर निकले तो बड़ी संख्या में पाकिस्तान की जनता भी उनको देखने के लिए मौजूद थी।अटल ऐसे नेता थे जो हमेशा दूसरों को साथ लेकर चलते थे।

राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने अटल की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि अटल के प्रधानमंत्री रहते हुए कोई छोटा कार्यकर्ता भी उनके पास पहुंच जाता था तो वे बहुत सम्मान करते थे. अटलजी “अटल” थे.

अपने पहले महापौर चुनाव का जिक्र करते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जब वह मेरे समर्थन में सभा करने आए थे तो उन्होंने कहा था कि मैं यह कुर्ता पहना हूं, अगर नीचे पजामा न हो तो कैसा लगूंगा. उन्होंने कहा था कि ऊपर कुर्ता संसद है और नीचे के पायजामा नगर निगम है. मुझे सांसद तो बना दिया लेकिन अब नगर निगम भी जीताना है और मेरी चुनाव की नैया पार हो गई।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि ‘बाबूजी’ लाल टंडन के द्वारा अटल की जयंती के अवसर पर चौक कुड़िया घाट पर कार्यकर्ता समागम व तहरी भोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी जिसको लखनऊ महानगर द्वारा कई दशकों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।

श्रद्धेय अटल आज भी हम सब कार्यकर्ताओं के ह्रदय में निवास करते हैं तथा उनकी सरलता, सौम्यता तथा कार्यकर्ताओं के प्रति आदर का जीवंत भाव आज भी हम सबको प्रेरणा प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें : ‘अटल गीत गंगा’ में युग कवि कुमार विश्वास का एकल काव्य पाठ

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि अटल जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जी. एन सेठ, विनोद बाजपेई, मनोहर सिंह, रमेश तूफानी, शिवकुमार और शांति गुप्ता को पुष्प कुछ और अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मान भी किया जिन्होंने लखनऊ के गौरव श्रद्धेय अटल जी के साथ पार्टी के लिए कार्य किया था।

प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, महापौर सुषमा खर्कवाल,एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने भी अटल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की व संस्मरणों को साझा किया।

सम्मान समारोह के उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों ने अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, अमित टंडन, महानगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया, जया शुक्ला, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, अभिषेक खरे , मानवेंद्र सिंह, विमर्श रस्तोगी, सीता नेगी सहित मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण व बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ तहरी भोज किया और गजक, रेवड़ी व लईया के लड्डुओं का आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here