लखनऊ, उत्तर प्रदेश : Unity VEDA Animation College द्वारा आयोजित “कलोत्सव 2025” पूरे उत्साह के साथ चल रहा है। 17 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले इस उत्सव में छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
आज, 19 फरवरी को, छात्रों के लिए दो विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग जगत के दो दिग्गजों ने अपने अनुभव और ज्ञान साझा किए।
पहली कार्यशाला में Tree House Production के CEO श्री आयुष ने छात्रों को एनिमेशन उद्योग में उद्यमिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने अपने सफ़र के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
दूसरी कार्यशाला में कई हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके VFX कलाकार आर्यन ने छात्रों को विजुअल इफेक्ट्स की बारीकियां सिखाईं।
उन्होंने VFX के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया। छात्रों ने दोनों ही कार्यशालाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधे सवाल पूछकर अपने ज्ञान को बढ़ाया।
ये भी पढ़े : Unity VEDA Animation College के ‘कलोत्सव 2025’ में छात्रों का उत्साह चरम पर