लखनऊ : आगामी विधान सभा सत्र एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आज विधान सभा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में चल रहे जल निकासी सहित अन्य साफ-सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि विधान सभा जो कि एक ऐतिहासिक भवन है इसमें और सड़क के बीच कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। विधानसभा के पिछले सत्रों में परिसर के अंदर जल भराव की स्थिति देखकर नगर निगम लखनऊ को इसका पूर्ण समाधान निकालने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसके पश्चात नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा मिलकर परिसर के सब तरफ नालों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया।
विधानसभा सत्र व स्वतंत्रता दिवस से पहले मंत्री एके शर्मा ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया की इस वर्ष की बरसात में अब तक विधानसभा और सचिवालय परिषद में बाहर से पानी नहीं गया है और इसके कारण परिसर के अंदर जलभराव नहीं हुआ है। इस कार्य के लिए नगर विकास मंत्री ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य स्थानों पर चल रहे निर्माण, सफाई एवं मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि “विधान सभा सत्र और स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर राजधानी की छवि स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सम्मानजनक दिखनी चाहिए।”
नगर विकास मंत्री ने निरीक्षण के दौरान नालियों की नियमित सफाई एवं जल निकासी की सुचारु व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर नगर निगम एवं जलनिगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत राजधानी की स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सरकार राजधानी को स्मार्ट, स्वच्छ और सुगम बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है, जिसमें जनसहयोग भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें : बारिश में बिना छाता, बिना एस्कॉर्ट निकले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा