डॉ अनूप के काव्य संकलन ‘अनहद’ का लोकार्पण

0
138
डॉ. अनूप, डॉ. दीपाली चतुर्वेदी-लेक्चरर, एलयू और अमित चतुर्वेदी, उप नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम के साथ

लखनऊ। डॉ अनूप कुमार द्वारा रचित काव्य पुस्तक ‘अनहद’ का लोकार्पण होटल गोल्डन एप्पल लखनऊ में किया गया | पुस्तक का विमोचन लखनऊ विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ दीपाली चतुर्वेदी द्वारा किया गया। डॉ अनूप कुमार की यह तृतीय प्रकाशित पुस्तक है, पूर्व में डॉ अनूप प्रबंधन से संबंधित दो प्रकाशित पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं।

डॉ दीपाली ने ‘अनहद ‘ के विषय में बताते हुए कहा कि काव्य संकलन ‘अनहद’ में डॉ अनूप ने जीवन के विभिन्न भावों यथा प्रेम , हास्य , प्रेरणा एवं यथार्थ संबंधी मोतियों को एक माला में पिरोने का बखूबी प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें : राम तक पहुंचने के साधन हैं हनुमान : डा. अपूर्वा अवस्थी

लखनऊ नगर निगम के उप नगर आयुक्त अमित चतुर्वेदी ने पुस्तक के विषय में बताते हुए कहा कि पुस्तक पठनीय एवं रुचिकर है एवं निश्चय ही पाठकों के दिल में स्थान बनाने में सफल होगी।

विमोचन कार्यक्रम में किताब राइटिंग पब्लिकेशंस की संस्थापक दिव्या त्रिवेदी, सर्व शक्ति पीठ ट्रस्ट के प्रांतीय सचिव संजय ओझा , प्रसिद्ध लेखक एवं शतरंज खिलाड़ी नवीन कार्तिकेयन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी , ओबीसी, भाजपा विजय गुप्ता सहित कई प्रबुद्ध व्यक्ति एवं पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here