150 से अधिक कलाकारों की कृतियों से सजी ‘सृजन प्रदर्शनी’ का शुभारंभ

0
109

लखनऊ : राज्य ललित कला अकादमी, कैसरबाग़ में तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन एस के सिंह, सहायक आयुक्त (इनसीटू) (केंद्रीय नॉर्कोटिक्स ब्यूरो) ने किया। इस प्रदर्शनी में शहर के लगभग 150 उभरते और प्रतिष्ठित कलाकारों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं।

सृजन प्रदर्शनी 08 से 10 जनवरी 2026 तक दर्शकों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। इसमें विभिन्न स्कूल और कॉलेज के 150 से अधिक युवा कलाकारों की कलाकृतियाँ दर्शकों के अवलोकन हेतु लगाई गई हैं।

इस अवसर पर सिंह ने युवा चित्रकारों/ कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रदर्शनी की लजी कलाकृतिओं और चित्रों को देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि युवा चित्रकारों ने अपने अंतर भावों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया है।

इन चित्रों में कलाकारों की मेहनत और लगन स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ती है। उन्होंने कहा कि आज के ये कलाकार ठीक इस प्रकार से मेहनत और लगन से अपने काम में लगे रहेंगे तो एक दिन निश्चित तौर पर ये देश का मान बदायेंगे तथा इतिहास रचेगें।

प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि एस के सिंह, सहायक आयुक्त (इनसीटू) (केंद्रीय नॉर्कोटिक्स ब्यूरो), रोहित राज (अधीक्षक) केंद्रीय नॉर्कोटिक्स ब्यूरो, संदीप पाल सोशल एक्टिविस्ट, मीनाक्षी श्रावणी आर्टिस्ट, अरूप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : रेलकर्मियों और रंगकर्मियों ने सफदर और रामबहादुर नेपाली को किया नमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here