लखनऊ कलारिपयट्टू एसोसिएशन के तत्वाधान में आज कालीचरण इंटर कॉलेज चौक शाखा में स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ संगठन सीईओ प्रवीण गर्ग द्वारा किया गया।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित होने वाली जिला विद्यालय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता का आयोजन कालीचरण इंटर कॉलेज में 25 अगस्त को किया जाना प्रस्तावित है।
चयनित खिलाड़ी सितंबर माह में आयोजित मंडलीय और उसके उपरांत अयोध्या में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। जिसकी तैयारी के लिए संगठन द्वारा जुबली, डीएवी, जय नारायण इंटर कॉलेज व अन्य विद्यालयों में भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएंगे।
कलारी कोच मानसी, सनी और अयूब ने छात्र-छात्राओं के समक्ष खेल कि मेयपट्टू ,चुबड़कुल, लाठी, उर्मी, तलवार ढाल, हाइकिंग और फाईट की विधाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इसके उपरांत उपस्थित छात्र, छात्राओं को प्रशिक्षण भी दिया।
संगठन संयुक्त सचिव वैभव कुमार ने इस खेल के इतिहास, प्रशिक्षण के फायदे और नियमों के बारे में जानकारी दी । प्रशिक्षण शिविर आगामी 30 दिनों तक चलेगा।
खेल के प्रदर्शन और प्रशिक्षण के समय विद्यालय के शारीरिक व्यायाम शिक्षक सोमेश कुमार, विवेक अस्थाना सुषमा रानी, रवि राय, वंदना गुप्ता, सुधीर राय विनय मिश्रा, मधु श्रीवास्तव, एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षकाए उपस्थिति रहे जिन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स : पदक के लिए अभ्यास में जुटे कलारीपयट्टू खिलाडी
ये भी पढ़ें : केंद्रीय खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता यूपी के कलारीपयट्टू खिलाड़ियों को दी बधाई