यूपी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, योगी सरकार का बड़ा तोहफा

0
66
Image Source : PTI (FILE)

राज्य कर्मचारियों को यूपी की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी का फायदा यूपी के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा।

राज्य कर्मचारियों को अब तक मूल वेतन का 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था। इसे दो प्रतिशत बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया गया है। यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से ही लागू होगी। ऐसे में तीन महीने का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा।

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को हाल ही में महंगाई भत्ते का लाभ देने का फैसला किया था। इसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को भी जल्द ही केंद्र की तरह महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। उसके द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर यह फैसला हुआ है।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा सातवें पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के आधार पर पगार पाने वाले कर्मियों को उनके मूल वेतन के 55 प्रतिशत की दर के हिसाब से महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है। राज्य कर्मियों को केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान उसी तिथि से किया जाता है, जिस तिथि से केंद्रीय कर्मियों को दिया जाता है।

राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्ण कालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन से मई में किया जाएगा।

इसके भुगतान किए जाने से मई से 107 करोड़ रुपये व्ययभार आएगा और एरियर के भुगतान पर 193 करोड़ का भार आएगा। पुरानी पेंशन में करीब 12 लाख कार्मिकों के जीपीएफ में 129 करोड़ रुपये जमा होगा। इसके साथ जून से हर माह 107 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।

ये भी पढ़ें : भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here