लखनऊ। समीर खान व प्रतीक्षा ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित 5 किमी क्रास कंट्री रेस में सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
रेस यूपी खेल निदेशालय के मुख्य गेट से सुबह 6.30 बजे शुरू होकर नेशनल पीजीकालेज, सिकन्दर बाग चौराहा से बाये मुड़कर निशातगंज गोमतीपुल पार करके बन्धे से होते हुए हनुमान सेतु पुल, सुभाष चौराहा से बाये मुड़कर केडीसिंह बाबू स्टेडियम के पहले गेट पर समाप्त हुई। इस रेस मे 61 बालक एवं 77 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
इस रेस का उद्घाटन लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं समापन के अवसर पर खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने केडीसिंह बाबू स्टेडियम में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने ध्वाजारोहण करते हुए 77वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर खिलाड़ियों को गुलाम भारत एवं स्वतंत्रता के बारे में बताया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट भगवन्त दास ने बालक व बालिका वर्ग में शीर्ष छह खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में वर्ल्ड कप : सुचारू आयोजन के लिए यूपीसीए ने गठित की समितियां
इस अवसर पर लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआरवरूण, शशि सिंह, श्रीमती रंजना गुप्ता, श्रीमती साधना सिंह, राजेश कुमार गौड़, अरविन्द कुशवाहा, अशोक कुमार, निशित दीक्षित, संजय त्रिपाठी, रिजवान, सैयद वासिफ हुसैन आब्दी, अनूप कुमार यादव, मो.आसिफ, कृपाशंकर, तौहीद, विभा सिंह, रविकान्त आदि मौजूद रहे।