भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए पर दर्ज की रिकॉर्ड जीत, श्रेयस-प्रियांश के शतक

0
151

कानपुर : भारत ए ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए पहले अनाधिकृत वनडे में  ऑस्ट्रेलिया ए को 171 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

री-शेड्यूल किए गए इस मुकाबले मेंं बारिश के कारण दर्शकों को प्रवेश नहीं मिला, लेकिन मैदान पर टीम इंडिया ए के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने इस जीत को यादगार बना दिया।

स्पिनर्स ने पलटा मैच, ऑस्ट्रेलिया ए को 171 रन से दी शिकस्त

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 413 रन ठोक डाले। श्रेयस अय्यर (110) और प्रियांश आर्या (101) ने शानदार शतक जड़े, जबकि रियान पराग (67) और आयुष बडोनी (50) ने तेज़ तर्रार पारियों से स्कोर को विशाल बनाया।

शुरुआती दो विकेट के बाद बनी 135 रनों की साझेदारी ने भारत को ठोस नींव दी, जिसे बाद के बल्लेबाजों ने और मजबूत कर दिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया। 20 ओवर तक रन रेट आठ से ज्यादा रहा और मैकेंजी हार्वे (68) टीम को संभालते दिखे। लेकिन उनका विकेट गिरते ही मैच का पासा पलट गया। कप्तान विल सदरलैंड (50) ने थोड़ी देर कोशिश की, मगर टीम 33.1 ओवर में 242 पर ढेर हो गई।

भारत के लिए सबसे बड़ा फर्क स्पिनरों ने बनाया। निशांत सिंधु (4 विकेट) और रवि बिश्नोई (2 विकेट) ने मिलकर महज 12 रन के अंदर पांच विकेट चटका दिए और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को पूरी तरह तोड़ दिया। इनके अलावा युद्धवीर सिंह, गुरजनप्रीत सिंह और सिमरजीत सिंह ने भी अहम विकेट हासिल किए।

बारिश के कारण दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, जिससे स्टेडियम खाली रहा। हालांकि भारत ए ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैदान को रनों और विकेटों के शोर से भर दिया। अब 3 अक्टूबर को ग्रीनपार्क पर ही दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ए वापसी की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें : बारिश बनी खलनायक, भारत-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए पहला वनडे रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here