लखनऊ। ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशायी हो गई।
इकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में भारत ए अपनी पहली पारी में महज़ 194 रन पर सिमट गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 16 रन बना लिए और पहली पारी की बढ़त के दम पर कुल 242 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।
अनऑफिशियल टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए रहा निराशाजनक
दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ए ने 384/9 से की और अंतिम विकेट के लिए टॉड मर्फी (76) और हेनरी थॉर्नटन (32) ने 91 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। कप्तान ने 420/10 पर पारी घोषित कर टीम को बढ़त दिलाई।
जवाब में उतरी भारतीय टीम से उम्मीदें केएल राहुल पर थीं, लेकिन वह 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन (75) और एन जगदीशन (38) ने पारी संभाली और 100 से ज्यादा रन की साझेदारी निभाई। हालांकि इस साझेदारी के टूटते ही बल्लेबाजी बिखर गई।
आयुष बडोनी (21) और प्रसिद्ध कृष्णा (16) को छोड़ बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। पूरी टीम महज़ 52.5 ओवर में 194 रन पर ढेर हो गई।
भारत ए की कमजोर बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने कुछ उम्मीद जगाई। मोहम्मद सिराज, गुरुनूर बरार और मानव सुथार ने तीनों विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया ए को दबाव में लाने की कोशिश की। खेल खत्म होने तक स्वीनी 11 और पीक 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे।
भारत ए की इस असफल बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। खासतौर पर केएल राहुल का फ्लॉप होना और बाकी बल्लेबाजों का गैर-जिम्मेदाराना प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले गंभीर चिंता का विषय है।
अब चुनौती भारतीय गेंदबाजों के सामने है कि वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तीसरे दिन जल्दी आउट करें, वरना मैच पूरी तरह विपक्षी टीम के पक्ष में चला जाएगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ए के लिए लक्ष्य होगा कि बढ़त को 350–400 तक पहुंचाकर भारत को चौथी पारी में बैकफुट पर धकेला जाए।
ये भी पढ़ें : मानव सुथार ने ऑस्ट्रेलिया ए को किया परेशान, फर्स्ट क्लास में 100वां विकेट पूरे