आगरा। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में खेले गए पहली बार एकमात्र तीनदिनी टेस्ट क्रिकेट मैच में नेपाल को पारी व 18 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट में चैंपियन बनी । इसी जीत के साथ भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने अपनी 100 वीं जीत दर्ज की।
नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 121 रनों पर सिमट गयी भारत ने अपने पहली पारी में 8 विकेट पर 264 रनों पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी जिसने सैयद शाह अज़ीज़ ने 118 रन, सूरज मनकेले ने 55 रनों की पारी खेली।
दूसरी पारी में नेपाल की टीम 125 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह टेस्ट मैच 1 पारी और 18 रनों से जीत ली।कैलाश प्रसाद ने 6 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
सोनभद्र के अनपरा निवासी लव वर्मा ने भी उम्दा प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने सूरज मनकेले की रनिंग करते हुए दूसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें : PKL 10 : यूपी योद्धा का पटना पाइरेट्स के खिलाफ जीत से नए साल की शुरुआत का इरादा
उन्होंने इसके साथ ही पहली पारी में 5 ओवरों में कोई विकेट नहीं मिला लेकिन दूसरी पारी में 5 ओवरों में 3 मैदान सहित 7 रन देकर 1 विकेट लिए। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के इस ऐतिहासिक टेस्ट जीत के साथ 100 वीं जीत पर जनपद सोनभद्र के खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है ।