भारत बना सुल्तान जोहोर कप का चैंपियन, यूपी का यह खिलाड़ी चमका

0
398

नई दिल्ली। भारत ने शूटआउट में  5-4 से रोमांचक जीत के सहारे सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2022 का खिताब जीत लिया। भारतीय टीम ने फाइनल में शनिवार को 1-1 से ड्रॉ के बाद शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस तरह भारत ने तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता।

फाइनल में शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराया

भारत की इस जीत में यूपी के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। टीम के कप्तान और यूपी के  के प्रतिभावान फॉरवर्ड उत्तम सिंह ने शूटआउट में दो गोल दागे जबकि यूपी के विष्णुकांत सिंह ने भी एक गोल  किया। इससे पहले निर्धारित समय में भारत की ओर से 14वें मिनट में सुदीप चिरमाको ने फील्ड गोल दागा।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में जैक हॉलैंड के गोल  से 1-1 से बराबरी कर ली।  इसके बाद शूटआउट में भारत ने 5-4 से बाजी मारी ली। हालांकि शूटआउट में भी कड़ा मुकाबला हुआ और एक समय दोनों टीमें टीमें 3-3 से बराबरी पर थी। हालांकि फिर भारत के लड़कों ने कमाल दिख्राया।

शूटआउट में  भारत से कप्तान उत्तम सिंह ने दो गोल जबकि विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने 1-1 गोल दागे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया से  बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रूक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने 1-1 गोल किया।

भारतीय टीम इससे पहले 2013 और 2014 में सुल्तान जोहोर कप का खिताब जीत चुकी है और आज की इस जीत से  भारतय तीसरी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना।

ये भी पढ़े : यूपी के चार खिलाड़ी भारतीय जूनियर हॉकी टीम में, उत्तम सिंह को कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here