41 साल बाद भारत की अंतरिक्ष में वापसी, शुभांशु शुक्ला ने बढ़ाया देश का मान

0
94
साभार : गूगल

अंतरिक्ष यात्रा पर निकले शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्षयान में सवार होने के बाद भारतीयों के लिए संदेश जारी किया है। शुभांशु ने अंतरिक्षयान में 10 मिनट की यात्रा के बाद जारी संदेश में बताया कि मेरे कंधे पर तिरंगा लगा हुआ है।

इस तरह मैं हर भारतीय से जुड़ा हुआ हूं। शुभांशु शुक्ला ने तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के लिए उड़ान भर कर इतिहास रचा है।

उन्होंने जारी संदेश में बताया, ‘नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों। 41 साल बाद हम अंतरिक्ष में आ गए हैं, यह यादगार यात्रा है। हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से धरती का चक्कर काट रहे हैं, मेरे कंधों पर भारत का तिरंगा लगा है।’

उन्होंने कहा कि तिरंगा मुझे बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूं और यह सिर्फ आईएसएस तक की मेरी यात्रा की शुरुआत नहीं है, बल्कि भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की भी शुरुआत है।

शुभांशु समेत चारों अंतरिक्ष यात्री बुधवार को एक्सिओम स्पेस द्वारा एक वाणिज्यिक मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार हुए।

यह विमान स्पेसएक्स कंपनी की तरफ से रवाना हुआ है, जिस पर मालिकाना हक मशहूर उद्योगपित एलन मस्क का है। कई बार टलने के बाद एक्सिओम-4 मिशन के लिए बुधवार को दोपहर 12 बजकर एक मिनट का समय निर्धारित किया गया था और तय समय पर ही यान उड़ गया।

लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला के अलावा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री पूर्व मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू व पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें : पीएमईजीपी के तहत 11,480 सेवा इकाइयों को मिली 300 करोड़ रुपए की सब्सिडी

मिशन के तहत प्रक्षेपण मूलतः 29 मई को होना था, लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन के रिसाव और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के पुराने रूसी मॉड्यूल में भी रिसाव होने का पता चलने के बाद पहले इसे आठ जून, 10 जून और 11 जून के लिए टाल दिया गया।

प्रक्षेपण की योजना 19 जून के लिए टाल दी गई और नासा द्वारा रूसी मॉड्यूल में मरम्मत कार्यों के बाद कक्षीय प्रयोगशाला के संचालन का आकलन करने के लिए प्रक्षेपण की तिथि 22 जून तय हुई। यह मिशन फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के ‘लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए’ से लॉन्च हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here