नई दिल्ली : भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीता, जबकि इटली ने पुरुष और महिला स्कीट दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया।
आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन नई दिल्ली के तीसरे दिन यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें मेजबान टीम पदक तालिका में शीर्ष पर रही।
कपिल और रश्मिका साहगल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के स्वर्ण पदक मुकाबले में अपने ही हम वतन जोनाथनगेविन एंटनी और वंशिका चौधरी को 16-10 से हराकर भारत को प्रतियोगिता का तीसरा स्वर्ण दिलाया। इसके बाद इटली के मार्कोकोको और एरियानानेम्बर ने क्रमशः जूनियर पुरुष और महिला स्कीट फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किया।
आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन नई दिल्ली 2025 के सभी फाइनल मुकाबले आईएसएसएफ के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखे जा सकते हैं।
शनिवार सुबह हुए क्वालिफिकेशन में दोनों भारतीय टीमें हावी रहीं। रश्मिका–कपिल की जोड़ी ने 582-15x के साथ पहला स्थान पाया, जबकि वंशिका–गेविन 578-20x के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मिक्स्ड टीम पिस्टल में स्पेन की इनेसकास्त्रोऑर्टेगा और लुकाससांचेज़टोमे ने ईरान की परिमाह अमीरी और मोहम्मद रेज़ाअहमदी को 16-14 से हराकर कांस्य पदक जीता।
स्कीट स्पर्धा में इटली की शुरुआत मार्कोकोको ने की, जिन्होंने 122 के क्वालिफिकेशन स्कोर के बाद जूनियर पुरुष फाइनल में 60 में से 56 शॉट सही लगाए और स्वर्ण पदक जीता। फिनलैंड के लासीएक्सेलीमैटियास का उप्पिनेन 53 हिट्स के साथ रजत पदक पर रहे, जबकि साइप्रस के आंद्रेयासपोंटिकिस ने 43 हिट्स के साथ कांस्य जीता।
भारत के हरमेहरसिंहलल्ली (35 हिट्स) और अतुल सिंह राजावत (25 हिट्स) क्रमशः चौथे और पाँचवें स्थान पर रहे, जबकि नीदर लैंड्स के रयान कुइजमैन 14 हिट्स के साथ छठे स्थान पर रहे।
महिला स्कीट फाइनल में इटली की विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता एरियानानेम्बर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 टारगेट्सभेदकर स्वर्ण पदक जीता।
भारत की ओलंपियन रैज़ा ढिल्लों ने 51 हिट्स के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि मौजूदा एशियाई चैंपियन मानसी रघुवंशी ने 41 हिट्स के साथ कांस्य जीता। उन्होंने इससे पहले क्वालिफिकेशन में 117 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।
अमेरिका की 14 वर्षीय क्लोचालेउनसिन्हचौथे (32 हिट्स), इंडिविजुअल न्यूट्रल एथलीटक्सेनियाशूलियाक पाँचवें (22 हिट्स), और भारत की अग्रिमा कंवर 13 हिट्स के साथ छठे स्थान पर रहीं।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
जूनियर पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन
ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया – 116 (13वाँ स्थान)
यशवर्धन सिंह राजावत – 113 (18वाँ स्थान)
इशान सिंह लिब्रा – 109 (26वाँ स्थान)
जूनियर महिला स्कीट क्वालिफिकेशन
यशस्वी राठौर – 107 (9वाँ स्थान)
शिवानी रैकवार – 105 (12वाँ स्थान)
प्रतियोगिता दिवस 4
कल (28 सितंबर, 2025) को 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन्स इवेंट के दो फाइनल खेले जाएंगे। महिलाओं का फाइनल दोपहर 12:00 बजे और पुरुषों का फाइनल दोपहर 2:00 बजे होगा। क्वालिफिकेशन सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
पिस्टल शूटर भी रविवार सुबह एक्शन में होंगे, जब जूनियर पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल की स्टेज 1 क्वालिफिकेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होगी। भारत अब तक तीन स्वर्ण, पाँच रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुका है। भारतीय शूटिंग से जुड़ी ताज़ा ख़बरों के लिए @officialnrai को X और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करें।