भारत ने स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता में जीते 25 पदक

0
12

नई दिल्ली: भारत ने थायागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और आरक्यूब मोनाड (जहां क्रमशः बोचे और बॉलिंग का आयोजन हुआ) में संपन्न हुई पहली स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 25 पदक हासिल किए। भारतीय बॉलिंग दल ने 14 पदकों का योगदान दिया, जिसमें चार स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य शामिल हैं, जबकि बोचे टीम ने 11 पदकों में एक स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य अपने नाम किए।

बॉलिंग एथलीट्स ने 14 पदकों के साथ चार स्वर्ण हासिल किए, जबकि बोचे टीम ने 11 पदकों में एक स्वर्ण अर्जित किया।

महिला बॉलिंग टीम का प्रदर्शन खासतौर पर प्रभावशाली रहा, जिसने भारत के चार स्वर्ण पदकों में से तीन पर कब्जा किया। श्रद्दा पटेल, नेहा सिंह, शिमरन पुजारा और सुसरी संगीता नायक की चौकड़ी ने टीम इवेंट के फाइनल में मलेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

इसके बाद श्रद्दा और शिमरन ने नेहा और सुसरी संगीता नायक को डबल्स इवेंट के फाइनल में हराकर टूर्नामेंट का अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। सिंगल्स इवेंट में नेहा ने फाइनल में श्रद्दा को हराकर डिवीजन 3 का स्वर्ण पदक जीता और टूर्नामेंट में तीन पदक अपने नाम किए। सुसरी और शिमरन ने भी डिवीजन 1 और 2 में कांस्य पदक जीतकर अपने तीसरे-तीसरे पदक हासिल किए।

पुरुष वर्ग में, एकमात्र स्वर्ण प्रकाश वाघेला ने डिवीजन 6 सिंगल्स में इभानन साहू को फाइनल में हराकर जीता। दोनों ने पहले डिवीजन 3 डबल्स में कांस्य जीता था, जबकि अंकित और निरुपम डे की जोड़ी ने डिवीजन 2 में कांस्य जीता। अंकित और निरुपम ने डिवीजन 5 और 8 में रजत पदक भी जीते। इन चारों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया, जहां फाइनल में उनका सामना उज्बेकिस्तान से हुआ।

बोचे में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक महिलाओं की डबल्स (आयु वर्ग 22-29) श्रेणी में आया, जहां जी. सुबाशिनी और प्रियंका ने ऑस्ट्रेलिया की आंद्रियास डुंडेस कैथरीन और टेगन ओ’कीफ को फाइनल में हराया। इस श्रेणी में इंडोनेशिया की गीथा लारासती और डोना फित्री रहमावतरी ने कांस्य पदक जीता।

पुरुषों के डबल्स वर्ग में कबीर प्रीतम बरुआ और एबेनिज़र डेविड की जोड़ी ने 22-29 आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता। इसके बाद इन दोनों ने मंजुला और पूर्णिमा मदान के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम 1 डिवीजन में एक और कांस्य पदक हासिल किया। मिक्स्ड टीम 2 डिवीजन में भारत के देवेश अग्रवाल, विलफ्रेड डिसूजा, प्रियंका और जी. सुबाशिनी की टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ खेलते हुए रजत पदक जीता।

सिंगल्स श्रेणी में भारत ने कुल सात पदक जीते। पूर्णिमा मदान और मंजुला ने महिलाओं की 30+ आयु वर्ग में एफओ4 और एफओ6 श्रेणियों में रजत पदक जीते, जबकि पुरुषों के एमओ2 (22-29 आयु वर्ग) डिवीजन में विलफ्रेड डिसूजा ने रजत पदक जीता।

एफओ2 डिवीजन में जी. सुबाशिनी, एमओ1 डिवीजन में एबेनिज़र डेविड, एमओ3 डिवीजन में देवेश अग्रवाल और एमओ7 डिवीजन में कबीर प्रीतम बरुआ ने कांस्य पदक जीते।

स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता अपनी तरह की पहली वैश्विक प्रतियोगिता थी, जो भारत में आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता 22 वर्ष या उससे अधिक आयु के इंटेलेक्चुअल और डेवलपमेंटल डिसएबिलिटीज (आईडीडी) से ग्रस्त वरिष्ठ एथलीट्स पर केंद्रित थी। इसका उद्देश्य एक ऐसे आयु वर्ग को खेलों में भागीदारी के अवसर प्रदान करना था, जिनकी भागीदारी उम्र बढ़ने के साथ आमतौर पर कम हो जाती है।

इस प्रतियोगिता में 12 स्पेशल ओलंपिक्स कार्यक्रमों के 100 से अधिक एथलीट्स ने भाग लिया, जो तीन क्षेत्रों – ईस्ट एशिया, यूरोप यूरेशिया और एशिया पैसिफिक – से थे। यह स्पेशल ओलंपिक्स भारत (एसओबी) के लिए ऐतिहासिक अवसर भी था, क्योंकि इसने टेनपिन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से स्पेशल एथलीट्स के लिए बॉलिंग को एक प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here