सेना भर्ती कार्यालय बरेली ने फतेहगढ़ में आयोजित की अग्निवीर भर्ती रैली

0
145

सेना भर्ती कार्यालय बरेली द्वारा फतेहगढ़ में आयोजित भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली पूरी हो गई। भर्ती कार्यालय बरेली द्वारा राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ में 29 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित इस भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय बरेली के अंतर्गत आनेवाले बारह जिलों- हरदोई,

पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराईच, बलरामपुर, बदांयू, फर्रुखाबाद, लखीमपुर, संभल, शाहजहाँपुर और श्रावस्ती से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक /स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं एवं 10वीं) के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। को संपन्न हुई।

11 दिनों तक चलने वाली इस भर्ती रैली में 7886 से अधिक अभ्यर्थियों ने 1.6 किमी दौड़, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा में भाग लिया और अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए अपनी किस्मत आजमायी।

पिछले भर्ती वर्ष 2022-23 तक लिखित परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण हुआ करती थी। हालाँकि, भर्ती वर्ष 2023-24 से प्रारंभिक चरण के रूप में ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण के लिए प्रवेश पत्र के माध्यम से बुलाया गया था।

भर्ती के दौरान, मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (यूपी एवं उत्तराखंड) के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने पूरी भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। स्थानीय सैन्य प्राधिकरण और फर्रुखाबाद नागरिक प्रशासन के द्वारा भर्ती प्रक्रिया को सफल बनाने में पूर्ण सहायता प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रों के 7वें बैच के कमीशनिंग समारोह में इन्हें मिले विशेष पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here