भारतीय सेना का पर्वतारोहण दल रवाना, माउंट नंदा देवी पूर्व पर फहराएगा परचम

0
122

लखनऊ : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने शनिवार को लखनऊ स्थित सूर्या कमान मुख्यालय से डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के भारतीय सेना पर्वतारोहण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह अभियान दल माउंट नंदा देवी पूर्व (7434 मीटर) पर विजय प्राप्त करने के लिए 45 दिनों के रोमांचक अभियान पर रवाना हुआ है। यह डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के शताब्दी समारोह का एक हिस्सा है और राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए है।

इस दल में अनुभवी पर्वतारोही और कार्मिक शामिल हैं जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण अभियान की तैयारी के लिए कठोर प्रशिक्षण लिया है। यह अभियान मानव सहनशक्ति की सीमाओं का परीक्षण करेगा और भारतीय सेना की विशिष्ट पहचान, साहस और लचीलेपन की भावना को प्रदर्शित करेगा।

इस दौरान मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं और सफलता पर विश्वास व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें : साहसिक मिशन: भारतीय सेना का दल चढ़ेगा 7045 मीटर ऊँचे माउंट मुकुट पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here