लखनऊ। भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम बर्मिंघम में 18 से 27 अगस्त तक आयोजित वर्ल्ड गेम्स में प्रतिभाग करेगी। भारतीय टीम में यूपी की गुलशन को भी जगह मिली है।
खिलाड़ियों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अच्छे प्रदर्शन के लिए दी शुभकामनाएं
भारतीय टीम के सदस्यों ने रवानगी से पूर्व गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजभवन में राज्यपाल आनंदी पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने टीम के सदस्यों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
भारतीय टीम में यूपी की गुलशन भी चयनित
इस अवसर पर इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार, चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी, अध्यक्ष मुकेश कुमार मेश्राम, कोषाध्यक्ष अनूप गुरनानी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मिनी सब जूनियर राज्य जूडो में लखनऊ विजेता, जूनियर में सहारनपुर हास्टल चैंपियन
भारतीय टीम
- मध्य प्रदेश से कपिल परमार और देवेन्द्र यादव
- हरियाणा से जयदेव गुरैन, निखिल, सुनील कुमार, बिजेन्दर, मुकेश रानी एवं कोकिला
- महाराष्ट्र से रेनुका नारायण साल्वे
- उत्तर प्रदेश से गुलशन
- मुख्य कोच : मुनव्वर अंजार
- महिला कोच: आयशा मुनव्वर
- स्कार्ट: सोमा नगाऊ, तारिक अली और अब्दुल समद
- टीम लीडर: डेविड अबसालोम