यूपी की गुलशन सहित भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम पहुंची फिनलैंड

0
98

लखनऊ। आईबीएसए जूडो स्मॉल कंट्री चैलेंज एंड इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैंप के लिए चयनित 18 सदस्यीय भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम दिल्ली से रवानगी के बाद फिनलैंड पहुंच गयी। यह चैंपियनशिप फिनिश जूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है।

भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश की गुलशन को भी जगह मिली है। इस टीम में 11 खिलाड़ी एवं 07 ऑफीशियल्स भाग ले रहे हैं। वहीं भारतीय दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ियों के लिए इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा इंडियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जापानी कोच सोमा नगाऊ ने प्रशिक्षण दिया था।

बताते चले कि इससे पहले हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित आईबीएसए जूडो एशियन चैंपियनशिप में पुरुष व महिला टीम चैंपियनशिप में 2 कांस्य पदक के अलावा व्यक्तिगत वर्ग में 2 रजत पदक व 4 कांस्य पदक जीत देश को गौरवान्वित किया था।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश कैडेट जूडो टीम का चयन 12 जून को सहारनपुर में

इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता फ्रांस पैरालंपिक-2024 का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है। इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन व पदक जीतने पर आगामी पैरालंपिक के लिए अंक भी मिलेंगे।

भारतीय टीम इस इस प्रकार हैः-

कपिल परमार, सैयद एहतराम हुसैन नकवी, शाबाज़ अली (मध्य प्रदेश), मनोहरन जानकीरमन (तमिलनाडु), जयदेव गुरैन, निखिल, बिजेन्दर, मुकेश रानी, कोकिला (हरियाणा), रेनुका नारायण साल्वे (महाराष्ट्र), गुलशन (उत्तर प्रदेश)।

मुख्य कोच : मुनव्वर अंजार, कोच : आयशा मुनव्वर, सोमा नगाऊ, स्कार्ट : दीपक कुमार गुप्ता, माल चन्द, नरसिंह दास परसनाथ यादव, टीम लीडर : 18. डेविड अबसालोम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here