आईबीएसए जूडो ग्राण्ड प्री के लिए भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम तैयार

0
82

लखनऊ: कायरो (इजिप्ट) में होने वाली आईबीएसए जूडो ग्राण्ड प्री ब्रोज अल अरब में भाग लेने के लिए भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम लखनऊ से रवानगी के बाद इजिप्ट पहुंच गयी. ये अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट 11 से 16 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है.

इस बारे में इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने बताया कि ये फ्रांस पैरालम्पिक का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है.

ये भी पढ़ें :  खेल में आगे बढ़ने के लिए मजबूत इम्युनिटी जरुरी, डॉ परमेश्वर अरोरा ने दिए ये टिप्स

ये भी पढ़ें : जूनियर में यूपी के शबनम बानो व शिवम बने बेस्ट जूडोका

इसमें खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन व पदक जीतने पर आगामी पैरालम्पिक के लिए रैंकिंग प्वाइंट मिलेंगे. भारतीय टीम में एक पुरुष व व एक महिला खिलाड़ी के साथ एक टीम कोच एवं एक स्कार्ट भी भाग ले रहे हैं।

भारतीय टीम :

  • कपिल परमार (मध्य प्रदेश)
  • कोकिला (हरियाणा)
  • टीम कोच : मुनव्वर अंज़ार (उत्तर प्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here