लखनऊ। बर्मिंघम (इंग्लैंड) में 18 से 27 अगस्त तक होने वाले आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स के लिए भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम रवाना हो गयी। इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के द्वारा इंडियन पैरा जूडो अकादमी लखनऊ में आयोजित भारतीय टीम के कैंप में जापानी कोच सोमा नगाऊ ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था।
भारतीय टीम में 10 खिलाड़ी (4 महिला, 6 पुरुष) सहित 2 कोच, 3 स्कार्ट एवं 1 टीम लीडर भी शामिल हैं। इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन ने दृष्टिबाधित जूडोकाओं से उम्मीद जताई कि वो प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पदक हासिल कर प्रदेश तथा देश का गौरव बढ़ाएंगे।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता फ्रांस पैरालंपिक-2024 का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है। इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन व पदक जीतने पर आगामी पैरालंपिक के लिए अंक भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम बर्मिंघम में वर्ल्ड गेम्स में दम दिखाने को तैयार