लखनऊ। विवेकानंद सनातन संस्कृति समिति के संयोजन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहयोग तथा मार्गदर्शन में भारतीय नव वर्ष महोत्सव एवं दीप यज्ञ का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, निराला नगर लखनऊ में 8 अप्रैल 2024 सांय 5:00 बजे से होगा।
आयोजन के मुख्य संयोजक अभिषेक खरे ने बताया कि दीप यज्ञ हेतु गायत्री तीर्थ शांति कुंज, हरिद्वार की विशिष्ट टोली कार्यक्रम को संचालित करेगी। भव्य और दिव्य दीपयज्ञ मे दैवीय शक्तियों की उपस्थिति होगी।
दीप दान के अलौकिक अवसर पर महा आरती के समय 108 देवकन्या द्वारा आरती किये जाने और 108 युवा भाइयों द्वारा शंखनाद किये जाने का विचार रखा गया है। यह सभी युवा भारतीय परिधान ( सनातनी) मे कार्यक्रम में सजी हुई आरती थाली/ शंख के साथ उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज की एकता और एकजुटता का संदेश मात्र ही नही बल्कि हमारे परिवारों में संस्कार, साधना, समर्पित सहभागिता का दर्शन बने।
अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरवशाली बनेगी। आयोजन में व्यापारिक क्षेत्र तथा सामाजिक क्षेत्र के लगभग 2000 से अधिक परिवार उपस्थित होकर राष्ट्र की सुख, संपन्नता तथा समृद्धि के लिए अपने पूरे परिवार की ओर से 31000 दीपों से दीप यज्ञ संपन्न करेंगे।
नव वर्ष महोत्सव में महिलाओं तथा बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी की जाएगी जैसे बच्चों द्वारा मंत्र तथा श्लोक उच्चारण, भारतीय वेशभूषा में फैशन शो भारतीय संस्कृति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, फूलों की होली इत्यादि।
ये भी पढ़ें : बूथ स्तर पर मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस, कार्यालय और घरों पर फहराया पार्टी ध्वज
आयोजन में लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया है। जिसमें लकी ड्रॉ द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा जिसमें 32 इंच एलइडी टीवी, माइक्रोवेव ओवन, मिक्सर ग्राइंडर फूड प्रोसेसर समेत 100 से अधिक सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
उपस्थित होने वाले अतिथि रजिस्ट्रेशन काउंटर से अपने फूड कूपन तथा लकी ड्रॉ कूपन प्राप्त कर सकेंगे। प्रेसवार्ता में मुख्य संयोजक अभिषेक खरे के साथ आयोजक कमेटी के राजेंद्र अग्रवाल, सुनील वैद्य, जितेंद्र सिंह चौहान, विमर्श कुमार रस्तोगी संजय दयाल,अमित अग्रवाल, डॉ रूबी राज सिन्हा, अमृता वर्मा प्रेरणा कपूर उपस्थित रही।