इंडियन पैरा जूडो अकादमी ने अंतर जिला जूडो में जीते नौ स्वर्ण सहित 12 पदक

0
119

लखनऊ। इंडियन पैरा जूडो अकादमी के जूडोकाओं ने विबग्योर हाई स्कूल, गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित अंतर जिला बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक अपने नाम किए।

बालकों में हरिकेश अवस्थी ने 25 किग्रा से कम, अरशान खान ने 30 किग्रा से कम, ओम सिंह ने 40 किग्रा से कम, प्रदीप ने 45 किग्रा से कम, धवल विश्वकर्मा ने 73 किग्रा से कम जबकि बालिकाओं में वंशिका चौहान ने 24 किग्रा से कम, कनक वर्मा ने 36 किग्रा से कम, अकर्शिका अग्रवाल ने 40 किग्रा से कम और पूजा कुमारी ने 44 किग्रा से कम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

दूसरी ओर बालकों में हार्दिक ने 25 किग्रा से कम, हरि ओम अवस्थी ने 35 किग्रा से कम भारवर्ग में रजत जबकि शिवा ने 30 किग्रा से कम भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने दी।

ये भी पढ़ें : इंडियन पैरा जूडो अकादमी और एमडी जूडो क्लब रहे अव्वल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here