भारतीय पैरा शटलरों ने जीते चार स्वर्ण सहित कुल 16 पदक, रचा इतिहास

0
127

लखनऊ। भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गत 9 से 14 मई तक थाईलैंड के पट्टाया में आयोजित थाईलैँड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चार स्वर्ण सहित कुल 16 पदक जीतते हुए देश नाम रोशन किया।

पेरिस पैरालंपिक-2024 के लिए महत्वपूर्ण इस चौथे क्वालीफिकेशन रेस टूर्नामेंट में यूपी के आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई ने पुरुष सिंगल्स एसएल फोर में स्वर्ण पदक जीता। वहीं प्रमोद भगत ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते।

थाईलैँड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भारत ने जीते 4 स्वर्ण, 4 रजत व 8 कांस्य पद

सुहास एलवाई के अलावा प्रमोद भगत ने पुरुष सिंगल्स एसएल थ्री, कृष्णा नागर व शिवराजन ने पुरुष डबल्स एसएच सिक्स, प्रमोद भगत व सुकांत कदम ने पुरुष डबल्स एसएस थ्री-एसएल फोर में स्वर्णिम सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें : यूपी के आईएएस सुहास एल वाई ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीत लहराया परचम

भारतीय खिलाड़ियो ने 4 स्वर्ण, 4 रजत व 8 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीते। सभी खिलाड़ी भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

भारत के पदक विजेता इस प्रकार हैं:-

स्वर्ण :

  • प्रमोद भगत- पुरुष सिंगल्स एसएल थ्री
  • सुहास एलवाई – पुरुष सिंगल्स एसएल फोर
  • कृष्णा नागर व शिवराजन – पुरुष डबल्स एसएच सिक्स
  • प्रमोद भगत व सुकांत कदम – पुरुष डबल्स एसएल थ्री- एसएल फोर

रजत :

  • नित्या श्री – महिला सिंगल्स एसएच सिक्स
  • एम. तुलसीमथी – महिला सिंगल्स एसयू फाइव
  • सुकांत कदम – पुरुष सिंगल्स एसएल फोर
  • नित्या श्री व रचना पटेल – महिला डबल्स एसएच सिक्स

कांस्य :

  • नितेश कुमार – पुरुष सिंगल्स एसएल थ्री
  • कृष्णा नागर – महिला सिंगल्स एसएच सिक्स
  • मनोज सरकार व दीप रंजन – पुरुष डबल्स एसएल थ्री-एसएल फोर
  • हार्दिक मक्कड़ व रूत्विक रघुपति – पुरुष डबल्स एसयू फाइव
  • मनदीप कौर व मनीषा रामदास – महिला डबल्स एसएल थ्री-एसयू फाइव
  • मानसी जोशी व एम. तुलसीमथी – महिला डबल्स एसएल थ्री-एसयू फाइव
  • नित्या श्री व शिवराजन एस – मिक्स डबल्स एसएच 6
  • राजकुमार व पारुल परमार – मिक्स डबल्स एसएल थ्री – एसयू फाइव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here