राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का भरोसा 

0
240

नई दिल्ली: भारत में ओलंपिक खेलों की शासकीय निकाय, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा अशोका होटल में बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स (सीडब्ल्यूजी) 2022 के भारतीय दल के लिए आयोजित शानदार और गर्मजोशी भरे विदाई समारोह में राष्ट्रमंडल खेल-2022 प्रस्थान से पहले भारतीय टीम के सदस्य आत्मविश्वास से भरे दिखाई दिए।

आईओए ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के भारतीय दल के लिए आयोजित किया विदाई समारोह

पूरे देश की तरफ से कॉमनवेल्थ सदस्यों को शुभकामनाएं और प्रोत्साहन प्रदान के लिए इस मौके पर भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे। इस समारोह में स्टार खिलाड़ी एवं टोक्यो 2020 ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया, बजरंग पुनिया, पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह और लवलीना उपस्थित थे।

215 सदस्यों के दल में से कुछ अन्य प्रमुख एथलीटों में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता शिव थापा भी समारोह में शामिल थे। समारोह में कामनवेल्थ सदस्यों के लिए आधिकारिक किट का अनावरण भी किया गया।

कामनवेल्थ गेम्स के लिए भारत की आधिकारिक किट का अनावरण

जेएसडब्ल्यू इंस्पायर भारतीय राष्ट्रमंडल दल के यात्रा और खेल किट के लिए किटिंग पार्टनर के रूप में टीम के प्रमुख प्रायोजक के तौर आईओएस के साथ जुड़ा है। मान्यवर औपचारिक किटिंग पार्टनर के रूप में शामिल हुआ है जबकि एथलीटों के लिए एडिडास आधिकारिक प्रदर्शन फुटवियर पार्टनर रहेगा।

मुख्य अतिथि अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के खेल के प्रति नज़रिये एवं दिन रात के परिश्रम के कारण भारतीय खेल विश्व स्तर पर ऊँचाइयाँ छू रहा है। पिछले साल के ओलंपिक खेलों में हमारा प्रदर्शन अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था और हमने हाल के दिनों में अपने एथलीटों में सुधार खुद की आँखों से देखा है।

ऐतिहासिक थॉमस कप जीतना उनमें से ऐसा ही एक अवसर था।” उन्होंने आगे कहा, “यह भारतीय राष्ट्रमंडल टीम निश्चित रूप से हमारी अब तक की सबसे अच्छी और सबसे मजबूत टीम है और मुझे विश्वास है कि हमारे सभी एथलीट भारत को एक बार फिर वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करेंगे, चाहे जितने पदक जीते हैं।

हम सभी को उन पर गर्व है और पूरा देश उनके साथ खड़ा रहेगा, चाहे वह जीतें हो या ना जीतें। हम आप सभी को शुभकामनाएं देते हैं।” उन्होंने इस बात पर काफी खुशी जताई कि इस राष्ट्रमंडल खेलों के दल में महिला और पुरुषों की संख्या समान है, जिसमें 108 पुरुषों के साथ 107 महिला एथलीट शामिल हैं।

बर्मिंघम खेलों में पदक विजेताओं के लिए आईओए ने घोषित की पुरस्कार राशि 

इस अवसर पर आईओए के महासचिव  राजीव मेहता ने कहा कि हम टीम के मजबूत प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। उनका प्रशिक्षण और तैयारी शीर्ष श्रेणी की रही है और भारत सरकार और खेल मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि हम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

श्री. मेहता ने बर्मिंघम खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों के लिए आईओए की ओर से पुरस्कार राशि की भी घोषणा की। जिसमें स्वर्ण विजेताओं को 20,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि रजत विजेताओं के लिए 10,00,000 रुपये निर्धारित किए गए हैं। कांस्य पदक विजेताओं को 7,50,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये भारतीय दल के कुछ एथलीट्स, पहले से ही यूनाइटेड किंगडम में प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए पहुंचे हुए हैं और कुछ एथलीट्स दुनिया भर में अपने पेशेवर कार्यों में लगे हुए हैं जो सीधे बर्मीघम पहुंचेंगे।

भारत ने चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों के पिछले संस्करण में 26 स्वर्ण सहित कुल 66 पदक जीते थे । पदकों की संख्या में भारत से आगे केवल मज़बूत देश ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड थे, भारत ने तीसरे स्थान वे रहते हुए फिनिश किया था ।

90 फीसदी से अधिक पदक में 26 में से 25 स्वर्ण थे, वह छह खेलों बैडमिंटन, मुक्केबाजी, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती में प्राप्त हुए थे। एथलेटिक्स, पैरास्पोर्ट्स और स्क्वैश भारत के लिए पदक जीतने वाले अन्य खेल थे।भारतीय टीम बर्मिंघम में इस बार सिर्फ 10 खेलों में ही प्रतिस्पर्धा करेगी जबकि गोल्ड कोस्ट में 15 खेलों में किया था।

निशानेबाजी, जिसने भारत को सात स्वर्ण सहित गोल्ड कोस्ट खेलों में 16 पदक दिलाए थे, अब राष्ट्रमंडल खेलों 2022 का हिस्सा नहीं है । हालांकि पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है और भारतीय टीम देश के सबसे लोकप्रिय खेल में मेडल का जीतने की फिराक में रहेगी।

वहीं पारंपरिक रूप से मजबूत खेल जैसे बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, भारोत्तोलन और कुश्ती में इस वर्ष भारतीय दल पिछले वर्षों की तुलना में काफी मजबूत हैं। शूटिंग का खेल ना होने से भारत को मेडल्स में काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े : वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलकर लौटी भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम का हुआ सम्मान

इस अवसर पर अन्य प्रमुख व्यक्तियों में केंद्रीय गृह राज्य एवं युवा मामले और खेल मंत्रालय के मंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान एवं भारतीय ओलिंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना व कोषाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय मौजूद थे।

बताते चले कि भारतीय राष्ट्रमंडल दल में प्रमुख प्रायोजक के रूप में अदानी स्पोर्ट्सलाइन है जबकि जेएसडब्ल्यू इंस्पायर प्रिंसिपल और किटिंग प्रायोजक है। हर्बालाइफ ऑफिशियल न्यूट्रीशन पार्टनर है वहीं मान्यवर सेरेमोनियल किटिंग पार्टनर हैं और एडिडास परफॉर्मेंस फुटवियर पार्टनर है। आईनॉक्स और अमूल एसोसिएट प्रायोजक हैं, बोरोसिल हाइड्रेशन पार्टनर के रूप में और एसएफए स्पोर्ट्स एड-टेक पार्टनर के रूप में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here