भारतीय टी-20 टीम लखनऊ पहुंची, मंगलवार को करेगी अभ्यास

0
211
भारतीय टीम पहुंची लखनऊ : सभी फोटो साभार सोशल मीडिया
भारतीय टीम पहुंची लखनऊ : सभी फोटो साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में 24 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को लखनऊ पहुंच गयी। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम मंगलवार को आएगी। इस मैच में विराट कोहली और पंत के न खेलने से लखनवी खेल प्रेमी निराश है जिन्हें फिलहाल रेस्ट दिया गया है।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 24 फरवरी को
भारतीय टीम पहुंची लखनऊ : सभी फोटो साभार सोशल मीडिया
भारतीय टीम पहुंची लखनऊ : सभी फोटो साभार सोशल मीडिया

आज भारतीय टीम लखनऊ एयरपोर्ट से निकलने के बाद टीम होटल चली गयी। भारतीय टीम के कल यानि 22 फरवरी को प्रैक्टिस करने की योजना है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अटल इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टी-20 मैच के लिए दर्शकों को मैच देखने की अनुमति नहीं है।

वेसे भारतीय टीम में यूपी के दो खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। ये खिलाड़ी है कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार  जिनके सामने घरेलू मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की चुनौती होगी। टीम में आगरा के दीपक चाहर भी है जो राजस्थान के लिए खेलते हैं। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।

लखनवी खेल प्रेमियों को खलेगी विराट कोहली व पंत की कमी

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में चोटिल होने के चलते दीपक चाहर को आराम मिल सकता है। हालंकि बीसीसीआई ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है। भुवनेश्वर कुमार इस मैच में स्विंग से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते है।

दूसरी ओर अंतिम एकादश में कुलदीप यादव को जगह मिलना मुश्किल है क्योकि वो काफी समय से टीम से बाहर है। वहीं चहल व रवि बिशनोई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।  वैसे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अरसे बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

भारतीय टीम पहुंची लखनऊ : सभी फोटो साभार सोशल मीडिया
भारतीय टीम पहुंची लखनऊ : सभी फोटो साभार सोशल मीडिया
टीम में यूपी के भुवनेश्वर कुमार व कुलदीप यादव भी है शामिल

लंबे समय में भारतीय टीम की फॉर्म पहले जैसी नहीं है लेकिन दूसरे टी-20 में उन्होंने बदले अंदाज में गेंदबाजी करके इससे उबरने का संकेत दे दिया। भुवी अब तक 57 टी-20 मैच में में 55 विकेट चटका चुके है।

वैसे अखिल भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा  के अनुसार पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में चोट और उसके बाद की सर्जरी से वापसी करने के बाद कुलदीप यादव को टीम में लंबे समय तक चलाने की योजना है। दूसरी ओर कुलदीप को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 के साथ टेस्ट  टीम में भी जगह मिली है। 23 टी-20 मैचों में में 41 विकेट चटका चुके कुलदीप मौका मिलने पर इकाना की स्लो पिच पर कमाल दिखा सकते है।

भारत की टी टी20 टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, आर जडेजा,युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद . सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान।

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।

दासुन शनाका श्रीलंका टी-20 टीम के कप्तान

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निशान्का, कुशाल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चांडीमल, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिसारा, जनिथ लियानेग, वानिंदु हसारंगा, चमाकि करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीश तिक्षाणा, जेफ्री वंडरसे, प्रवीण, जयाविकरामा, एशियन डेनिएल (मंजूरी बाकी)

श्रीलंका का भारत दौरा
  • 24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
  • 26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
  • 27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
  • 4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
  • 12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here