लखनऊ में एशियन चैंपियनशिप की तैयारी करेगी भारतीय ताइक्वांडो टीम

0
315
फाइल फोटो साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण के सरोजनीनगर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में पैरा ताइक्वांडो और डेफ ताइक्वांडो के राष्ट्रीय कैंप के बाद अब सामान्य ताइक्वांडो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कैंप आगामी 27 मई से लगेगा। कैंप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल साई लखनऊ में 20 से 26 मई तक होगा।

यहां से चयनित टीम चिंचूऑन (कोरिया) में आगामी 21 से 27 जून तक होने वाली  सातवीं एशियन पूमसे व 25वीं एशियन सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।

टीम का ट्रायल 20 से 26 मई तक, 27 मई से 22 जून तक लगेगा कैंप

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए साई मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा हाइकोर्ट के निर्देश के चलते पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के चेयरमैन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार सिंह होंगे।

ये भी पढ़े : डेफ ओलंपिक के लिए ताइक्वांडो खिलाड़ियों की विदाई, साथ में इनका हुआ सम्मान

दूसरी और  साई ताइक्वांडो प्रशिक्षक दीपक पंत व साई ताइक्वांडो प्रशिक्षक संध्या भारती के साथ जोसेफ व पूर्व अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी ललित टिर्की समिति के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा क्यूरगी के ट्रायल में 17 साल से अधिक या 2005 से पहले जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग लेने के पात्र होंगे।

कोरिया में 21 से 27 जून तक होगी एशियन पूमसे व एशियन सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप

दूसरी ओर पूमसे के ट्रायल में 2004 से पहले जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि क्यूरगी में पुरुष व महिला के 6-6 भार वर्गो में प्रदर्शन के आधार पर 12 पुरुष व 12 महिला खिलाड़ियों का चयन होगा।

उन्होंने बताया कैंप में चयनित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर 27 मई से 22 जून तक साई लखनऊ में लगेगा जिसके माध्यम से चयनित ताइक्वांडो टीम अगले माह होने वाली वाली  सातवीं एशियन पूमसे व 25वीं एशियन सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधत्व करेगी।

क्यूरगी के इन भार वर्गो में होगा चयन:-
  • पुरुष : अंडर-58, अंडर-63, अंडर-68, अंडर-74, अंडर-80 और 80 किग्रा से ज्यादा
  • महिला : अंडर-49, अंडर-53, अंडर-57, अंडर-62, अंडर-67  और 67 किग्रा से ज्यादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here