पंचकूला। पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दो सप्ताह के कठोर ट्रेनिंग कैंप से गुजरने के बाद 18 सदस्यीय भारतीय टीम 7 से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया में होने वाली बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए रवाना होने के लिए तैयार है।
टीम की तैयारियों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित 14 दिनों के ट्रेनिंग कैंप को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के साथ विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक महारत्न कंपनी- आरईसी लिमिटेड द्वारा सपोर्ट किया गया है।
भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा कि इस दो सप्ताह के ट्रेनिंग कैंप ने हमारे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले अच्छी तैयारी करने में मदद की है। मुझे विश्वास है कि इस कैंप ने टीम को एक-दूसरे से जुड़ने और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने और समझने में भी मदद की है।
ये भी पढ़ें : अब इंडोनेशिया में कमाल दिखाने को यूपी की तनीषा सिंह तैयार
हमारे पास एक मजबूत टीम है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती देने की क्षमता है। आरईसी लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने कहा, कि हमारा लक्ष्य हमारे युवा खिलाड़ियों को सब-जूनियर स्तर से ही तैयार करना है।
हमें टैलेंट की पहचान करनी है और उन्हें विश्व स्तरीय ट्रेनिंग से जुड़ी सुविधाओं के साथ-साथ इनके विकास के लिए जरूरी माहौल ताकि वे टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत पदक ला सकें।
बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम:
- बालक एकल :
लक्ष्य शर्मा, समरवीर, आयुष शेट्टी और ध्रुव नेगी - बालक युगल :
निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर और दिव्यम अरोड़ा/मयंक राणा। - बालिका एकल :
रक्षिता श्री एस, श्रेयांशी वली शेट्टी, तारा शाह और अनमोल खरब। - बालिका युगल :
राधिका शर्मा/तन्वी शर्मा और कर्णिका श्री एस./तनीषा सिंह - मिश्रित युगल :
समरवीर/राधिका शर्मा और अरुलमुरुगन आर./श्रीनिधि एन