लखनऊ। भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने टोक्यो (जापान) में गत एक से छह नवंबर तक हुई बीडब्लूएफ पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, दो रजत और बारह कांस्य सहित कुल 16 पदक जीते।
इस चैंपियनशिप में प्रमोद भगत ने पुरुष सिंगल्स एसएल 3 में और मनीषा रामदास ने महिला सिंगल्स एसयू 5 में स्वर्ण जीते। इसके अलावा नितेश कुमार ने पुरुष सिंगल्स एसएल 3 में और मनोज सरकार व प्रमोद भगत ने पुरुष डबल्स एसएल 3-एसएल-4 में रजत पदक जीते।
भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम लखनऊ में गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना की निगरानी में लगातार ट्रेनिंग कर रही है।
ये भी पढ़े : जापान वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में दम दिखाएंगे भारतीय पैरा शटलर
कांस्य पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
- नित्या श्री डब्लूएस एसएच 6 में
- पारुल परमार महिला सिंगल्स एसएल 3 में
- मानसी जोशी महिला सिंगल्स एसएल 3 में
- मनोज सरकार पुरुष सिंगल्स एसएल 3 में
- सुकांत कदम पुरुष सिंगल्स एसएल 4 में
- लताताई उमरेकर महिला डबल्स एसएच 6 में
- नित्या श्री व रचना पटेल महिला डबल्स एसएच 6 में
- मनदीप कौर व मनीषा रामदास महिला डबल्स एसएल 3-एसयू 5 में
- नित्या श्री व कृष्णा नागर मिक्स डबल्स एसएच 6 में
- रूत्विक रघुपति व मानसी जोशी मिक्स डबल्स एसएल 3-एसयू 5 में
- चिराग बरेठा व राजकुमार पुरुष डबल्स एसयू 5 में
- हार्दिक मक्कर व ऋतिक रघुपति पुरुष डबल्स एसयू 5 में