लखनऊ। बिश्केक (किर्गिस्तान) में होने वाली अंडर-23 सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम के चयन के लिए ट्रायल 25 मई को भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में सुबह नौ बजे से होगा।
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार ट्रायल दस भार वर्गो में होगा जिसके लिए खिलाड़ियों का वजन सुबह 7 बजे से होगा। ट्रायल का संचालन यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग से परीक्षा पास रेफरी करेंगे तथा प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम चुनी जाएगी। उन्होंने बताया कि अंडर-23 सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप किर्गिस्तान में 19 से 26 जून तक आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़े : साक्षी मलिक, विनेश, दिव्या व अंशु मलिक भारतीय सीनियर महिला कुश्ती टीम में
इन भार वर्गो में होंगे ट्रायल:- 50 किग्रा, 53 किग्रा, 55 किग्रा, 57 किग्रा, 59 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा, 68 किग्रा, 72 किग्रा, 76 किग्रा।