लखनऊ: बृजेंद्र त्रिपाठी (87) व अजय कुमार (139) की सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के बाद मुदस्सिर खान व अनुज कुमार सिंह (4-4 विकेट) की गेंदबाजी से इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने 18वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीज़न क्रिकेट लीग का ख़िताब फाइनल में यार्कर क्रिकेट क्लब को 141 रन से हराकर जीत लिया।
फाइनल में यार्कर क्रिकेट क्लब को 141 रन से दी मात
इस जीत के साथ ही इंडियन इलेवन की टीम ने अब ए डिवीजन के लिए क्वालिफाई कर लिया है। डा.अखिलेश दास गुप्ता क्रिकेट स्टेडियम पर इंडियन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 313 रन का विशाल स्कोर बनाया।
बृजेंद्र त्रिपाठी (87) व अजय कुमार (139) ने पारी की जोरदार शुरुआत करते हुए विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अजय कुमार ने मात्र 97 गेंदों पर 9 चौके व 12 छक्के की सहायता से आतिशी शतक जड़ा। वही बृजेंद्र त्रिपाठी ने 78 गेंदों की पारी में 15 चौके व 2 छक्के लगाये।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 178 रन की बड़ी साझेदारी की। इसके बाद अनुज कुमार सिंह (35) ने अजय कुमार के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। मुदस्सिर खान ने नाबाद 30 रन बनाये। यार्कर क्रिकेट क्लब से विकास यादव ने 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में यार्कर क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में 172 रन ही बना सका और जीत से 141 रन दूर रह गया। सलामी बल्लेबाज शिवम यादव (42 रन, 22 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) ने सबसे ज्यादा रन बनाये।
ये भी पढ़े : 18वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीज़न क्रिकेट : इंडियन इलेवन खिताबी होड़ में
उनके बाद सुयश सिंह (29), शहजादे (20), विकास यादव (12) व अमन राज (10) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इंडियन इलेवन से मुदस्सिर खान ने 8 ओवर में 44 रन व अनुज कुमार सिंह ने 5 ओवर में 18 रन देकर 4-4 विकेट हासिल किये।
मैन ऑफ़ द मैच शतकीय पारी खेलने वाले इंडियन इलेवन के अजय कुमार चुने गए। बेस्ट बैटर लाइफ केयर के पार्थ पटेल, बेस्ट बॉलर इंडियन इलेवन के मुदस्सिर खान और मैन ऑफ़ द सीरीज यार्कर क्लब के अभिषेक रोशन चुने गए।