भारत के बी.सुमित रेड्डी व एन.सिकी रेड्डी मिक्स डबल्स के अंतिम 16 में

0
88

लखनऊ। बी.सुमित रेड्डी व एन.सिकी रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 के मुख्य ड्रा के मुकाबलों के पहले दिन जीत के साथ मिक्स ड्रा के अंतिम 16 में जगह बना ली।

मिक्स डबल्स में भारत के रोहन कपूर व अश्विनी पोनप्पा भी प्री क्वार्टर फाइनल में

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप में मिक्स डबल्स में भारत के रोहन कपूर व अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मिक्स डबल्स के राउंड 32 में बी.सुमित रेड्डी व एन.सिकी रेड्डी ने चीनी ताइपे के वू हूसन यी व यांग चू यून को 21-14, 21-14 से हराया।

इसके अलावा रोहन कपूर के साथ जोड़ी बनाकर उतरी दिग्गज अश्विनी पोनप्पा ने मलेशिया के चान पेंग सून व ची यी सी के खिलाफ 21-12, 21-18 से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें : सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक मंच : सीएम योगी

आज राउंड 32 में मिक्स डबल्स में  सातवीं वरीय सिंगापुर के ही यांग केई व तान वेई हान ने भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रेस्ट्रो को 21-16, 18-21, 21-18 से और जापान के तीसरी वरीय के.यामाशिता व नारू शिनोया ने भारत के सतीश कुमार व आद्या वरियानाथ को 21-14, 21-16 से,

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300

जर्मनी के मार्क व इसाबेल ने भारत के डिंगकू व प्रिया को 21-12, 21-13 से, चीनी ताइपे के चांग को ची व ली चीह येन ने भारत के नितिन व अनघा को 21-17, 21-13 से हराकर अंतिम 16 में स्थान सुरक्षित किया।

इसके अलावा राउंड 32 के अन्य मुकाबलों  में मिक्स डबल्स में चीनी ताइपे के चेन झी रे व यांग चिंग तून, इंडोनिशिया के छठीं वरीय प्रवीण जार्डन व मेलाती देवेया, मलेशिया के हू पांग रॉन व चेंग सू यिन,  मलेशिया के चांग हान व जियान व जी पेई केई ने जीत दर्ज की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here