भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रनों से करारी शिकस्त दी। यह इस मैदान पर भारत की पहली जीत है, जिसे हासिल करने में टीम को 58 साल लग गए। इस शानदार जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है।
इस मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही इंग्लैंड पर पूरी तरह दबाव बनाए रखा। कप्तान शुभमन गिल टीम के नायक रहे, जिन्होंने पहली पारी में 269 रनों की विशाल पारी खेली और दूसरी पारी में भी 161 रनों का शानदार शतक जड़ा। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 407 रन ही बना सका।
भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली और दूसरी पारी में 427/6 पर पारी घोषित कर इंग्लैंड को 608 रनों का असंभव सा लक्ष्य दिया।
जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम पांचवें दिन 271 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक 88 रन बनाए। भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप इस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 21.1 ओवर में 99 रन देकर 6 विकेट झटके। पहली पारी में भी उन्होंने 4 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें : विश्व मुक्केबाजी कप : साक्षी ने दिलाया पहला गोल्ड, जैस्मिन, नूपुर के भी स्वर्णिम पंच
मैच में कुल 10 विकेट लेकर आकाश दीप ने भारत की ऐतिहासिक जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। पांचवें दिन इंग्लैंड ने 72/3 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार प्रहार करते हुए उन्हें टिकने का कोई मौका नहीं दिया।
बेन स्टोक्स, ओली पोप और हैरी ब्रूक जैसे अहम बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौटे। लंच से पहले तीन विकेट और दूसरे सत्र में चार विकेट गिरने से इंग्लैंड की हार तय हो गई। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन में खेला जाएगा।