ओमेक्स–बीटुगेदर बदलेगा अयोध्या बस अड्डे की सूरत, बनेगा विश्वस्तरीय ट्रांज़िट हब

0
29

अयोध्या। अयोध्या में बस अड्डे पर ओमेक्स लिमिटेड – बीटुगेदर का नया ऑफिस विधिवत पूजा-पाठ के साथ उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ओमेक्स की ओर से बिजनेस हेड अंजनी पांडेय, रुपेन्द्र कुमार, राहुल अग्रवाल प्रांजल सिंह और माज़ खान सहित कंपनी के विभिन्न पदाधिकारी और कर्मचारी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

बस अड्डे को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बसपोर्ट में बदलेगा ओमेक्स

ओमेक्स – बीटुगेदर का यह प्रोजेक्ट अयोध्याधाम के विकास में नई ऊर्जा जोड़ेगा और यात्रियों को एक बेहतर, सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगा। ओमेक्स-बीटुगेदर अयोध्याधाम बस अड्डे को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के बसपोर्ट में बदलने जा रहा है।

यह बसपोर्ट यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ शहर की छवि को नया आयाम देगा। इसमें होटल्स, मॉल्स, फूडकोर्ट, मल्टीप्लेक्स और आधुनिक लाइफस्टाइल एमेनिटीज़ जैसी सुविधाएँ शामिल की जा रही हैं, जिससे अयोध्या को विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी।

ओमेक्स बीटुगेदर के एमडी मोहित गोयल ने कहा कि “विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास आवश्यक है।

मॉल, होटल, फूडकोर्ट और मल्टीप्लेक्स के साथ नई पहचान पाएगा अयोध्याधाम

इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में विश्व स्तरीय निर्माण ओमेक्स बीटुगेदर का लक्ष्य है। यह प्रोजेक्ट स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति देगा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ साथ अयोध्याधाम और प्रदेश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।”

वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, ओमेक्स लिमिटेड अंजनी पांडेय ने कहा, “अयोध्या में यह ऑफिस हमारे लिए सिर्फ एक नया पड़ाव नहीं, बल्कि इस पवित्र नगरी के विकास में साझेदारी का प्रतीक है।

ओमेक्स का प्रयास है कि शहर को ऐसी सुविधाएँ मिलें जो इसकी आध्यात्मिक गरिमा के साथ आधुनिकता का संतुलन बनाए रखें।” ओमेक्स बीटुगेदर का यह कदम शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत बनाने और अयोध्या के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें : ओमेक्स में विश्वकर्मा पूजा, श्रमिकों और इंजीनियरों ने औजारों की पूजा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here