वर्ल्ड कप : भारत ने शानदार छठीं जीत से सेमीफाइनल में स्थान किया पक्का

0
363
साभार : ईएसपीएन क्रिकइन्फो

लखनऊ : रोहित शर्मा (89 रन) की पारी के बाद मोहम्मद शमी (4 विकेट), जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) की गेंदबाजी से भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड को 100 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई।

यह भारत की वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत है। भारत ने वर्ल्ड कप में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। गत विजेता इंग्लैंड की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है जिससे इंग्लैंड कोसेमीफाइनल की दौड़ से लगभगर बाहर हो चुका है।

100 रन से हराकर गत विजेता इंग्लैंड को दिया झटका

वर्ल्ड कप में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर भारत के 12 अंक हो चुके हैं। भारत को अब सेमीफाइनल के लिए अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है। वहीं टीम इंडिया अब तालिका में टॉप पर आ चुकी है।

साभार : ईएसपीएन क्रिकइन्फो

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 87 रन बनाए, सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली। रोहित ने केएल राहुल (39) के साथ उस समय चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े जब भारत 40 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था

वहीं सूर्यकुमार यादव की पारी से भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा। इंग्लैंड से डेविड विली ने तीन जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट झटके जिससे भारत के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। डेविड विली (45 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (33 रन पर दो विकेट) और आदिल राशिद (35 रन पर दो विकेट) ने सटीक गेंदबाजी की।

230 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रनों पर ऑलआउट हो गई। लियम लिविंगस्टन (27) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं जो रूट और ब्रेन स्टोक्स बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए। इंग्लैंड की आधी टीम 52 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। इस हार से इंग्लैंड की टीम लगभग विश्व कप से बाहर हो गई है।

ये भी पढ़ें : रोहित के अर्धशतक से भारत ने बनाए 229 रन

ये भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड मैच देखने पहुंचे अखिलेश यादव ने कही ये बात

मोहम्मद शमी (22 रन पर चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) के अलावा  कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (16 रन पर एक विकेट) ने भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाया।

यह टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 20 वर्ष बाद वर्ल्ड कप में हराया है। इससे पहले भारत ने 26 फरवरी 2003 को वर्ल्ड कप 2003 के मैच में इंग्लैंड को 82 रन से हराया था।

मुख्यमंत्री ने भारत की शानदार जीत पर दी बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में इंग्लैंड के विरुद्ध भारत की शानदार जीत पर सम्पूर्ण देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान अनवरत जारी रहने की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here